नई दिल्ली : वन 97 कम्युनिकेशन्स लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी पेटीएम मनी लिमिटेड को भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) द्वारा सेबी (रिसर्च एनालिस्ट) विनियम, 2014 के तहत रिसर्च एनालिस्ट के रूप में पंजीकरण प्रमाणपत्र प्राप्त हुआ है।
इस पंजीकरण के साथ, पेटीएम मनी अब सेबी के दिशानिर्देशों के अनुरूप निवेश संबंधी इनसाइट्स, रिसर्च रिपोर्ट और डेटा-आधारित विश्लेषण प्रदान कर सकेगा। यह उपलब्धि पेटीएम मनी के उस उद्देश्य के अनुरूप है, जिसके तहत वह निवेश सेवाओं का विस्तार कर, यूज़र एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाना और रिटेल एवं इंस्टीट्यूशनल निवेशकों को प्रमाणित इनसाइट्स उपलब्ध कराना चाहता है।
जल्द ही पेटीएम मनी ऐप में रिसर्च और एडवाइज़री सुविधा जोड़ी जाएगी, जिससे निवेशकों को बेहतर निर्णय लेने में मदद मिलेगी और वे अपने वित्तीय लक्ष्यों को प्रभावी ढंग से प्राप्त कर सकेंगे।