GMCH STORIES

क्रॉम्पटन ने लॉन्‍च किया "टेकविदहार्ट"

( Read 1331 Times)

20 Feb 25
Share |
Print This Page
क्रॉम्पटन ने लॉन्‍च किया "टेकविदहार्ट"

उदयपुर : क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज़्यूमर इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड, जो उपभोक्ता इलेक्ट्रिकल उत्पादों की जानी-मानी कंपनी है, लगातार नए आविष्कार कर रही है। ये नए प्रोडक्ट्स बिजली की बचत करने वाले, बेहतर काम करने वाले और पर्यावरण के अनुकूल हैं, जिससे ग्राहकों को बेहतरीन अनुभव मिलता है। आज कंपनी ने 'टेकविदहार्ट' लॉन्च किया, जो दिखाता है कि वे ग्राहकों की ज़रूरतों को ध्यान में रखकर भारत में ही प्रोडक्ट्स बना रहे हैं। 

'टेकविदहार्ट' क्रॉम्पटन के उस मिशन को दिखाता है, जिसमें उपभोक्ताओं के लिए स्मार्ट, भरोसेमंद और बेहतर काम करने वाले समाधान बनाए जाते हैं। इसमें तेज हवा देने वाले पंखे और बिजली बचाने वाले पंप शामिल हैं, जो लगातार और भरोसेमंद पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करते हैं। हर प्रोडक्ट को ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। कंपनी की नेतृत्व टीम ने  "टेकविदहार्ट"   को लॉन्च किया। 

क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड के एमडी और सीईओ प्रोमीत घोष ने कहा, " क्रॉम्पटन में हम ग्राहकों को ध्यान में रखकर नए-नए आविष्कार करके बिजली के सामान का भविष्य बना रहे हैं। हम लगातार ऐसे आधुनिक समाधान ला रहे हैं जिनमें टेक्नोलॉजी और परफॉर्मेंस का सही मेल है, और जो बदलते समय के साथ ग्राहकों की ज़रूरतों को पूरा करते हैं। हमारी चीजों की मजबूती और आसानी से ठीक हो जाना भी हमारी प्राथमिकता है। हमारे नए इनोवेशन इंडक्शन और बीएलडीसी फैन की टेक्नोलॉजी में कुशलता लाते हैं, और स्मार्ट सोल्यूशन्स देते हैं जो भविष्य के लिए तैयार हैं। हमारे 'टेकविदहार्ट' इनोवेशन के तहत जो नेक्स्ट-जेनरेशन टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म लाए जा रहे हैं, उनके केंद्र में स्थिरता है। 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like