उदयपुर। फ़ेडरेशन ऑफ़ इंडियन चैंबर्स ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (FICCI) और उदयपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (UCCI) के संयुक्त तत्वावधान में "व्यवसाय में मानव संसाधन और कौशल विकास नवाचार" सम्मेलन का आयोजन किया गया।
यूसीसीआई सभागार में हुए इस राष्ट्रीय सम्मेलन का मुख्य विषय "भविष्य-उन्मुख संगठन: नवाचार और लचीलेपन की संस्कृति का निर्माण" था, जिसमें विशेषज्ञों ने व्यवसायों के लिए अनुकूल कार्य वातावरण अपनाने की आवश्यकता पर जोर दिया।
जिला कलेक्टर नमित मेहता ने कहा कि किसी भी अर्थव्यवस्था के लिए मानव संसाधन का सतत विकास और कौशल वृद्धि बेहद जरूरी है। इस सम्मेलन से मिले सुझाव इंडस्ट्री को लाभ देंगे और नीति निर्माण में सहायक होंगे।
फिक्की राजस्थान एचआर सब-कमेटी के चेयरमेन उदित कुमार ने बताया कि उनकी होंडा फैक्ट्री में 16,000 से अधिक लोगों को ट्रेनिंग दी गई है और वे जल्द ही एक सरकारी गर्ल्स कॉलेज भी खोलने जा रहे हैं।
पैनल चर्चा में लीडरशिप डवलपमेंट, वेलनेस, मानसिक स्वास्थ्य, विविधता, समावेशन, परिवर्तन प्रबंधन जैसे विषयों पर विचार-विमर्श किया गया।
फिक्की राजस्थान स्टेट काउंसिल के डायरेक्टर अतुल शर्मा, आईसीएफएआई यूनिवर्सिटी जयपुर के प्रो. एचपी सिंह, यूसीसीआई अध्यक्ष एम.एल. लुणावत सहित कई प्रमुख विशेषज्ञों ने अपने विचार रखे।