GMCH STORIES

बजाज ब्रोकिंग की उदयपुर में ब्रांच खुली

( Read 719 Times)

23 Jan 25
Share |
Print This Page

बजाज ब्रोकिंग की उदयपुर में ब्रांच खुली


उदयपुर। बजाज फिनसर्व ग्रुप की कम्पनी बजाज ब्रोकिंग ने उदयपुर में अपनी नयी ब्रांच खोली है। इससे देश के टियर-2 और टियर-3 शहरों में कारोबार का विस्तार होगा। कम्पनी ने एक रणनीति के तहत उदयपुर में नयी ब्रांच खोली है। यह ब्रांच प्लॉट नं. 12/ए, फतेहपुरा, बेदला मार्ग, एचडीएफसी बैंक के ऊपर खुली है। यह छोटे शहरों में बढ़ते निवेशकों को बेहतर ऑफर देने को लेकर कम्पनी की प्रतिबद्धता दर्शाती है। बजाज कारोबार में उच्च स्तरीय पारदर्शिता, ईमानदारी और व्यावसायिक नैतिकता के लिए जाना जाता है। उदयपुर में बजाज ब्रोकिंग की पहली ब्रांच खुलने के साथ राजस्थान में इसके ब्रांचों की संख्या 3 हो गई है।
बजाज ब्रोकिंग उदयपुर के निवेशकों को इक्विटी ट्रेडिंग, डेरिवेटिव ट्रेडिंग, मार्जिन ट्रेडिंग फैसिलिटी (एमटीएफ) सहित निवेश के तमाम समाधान देगी ताकि ग्राहक लीवरेज पोजिशन (4 गुना तक) लेकर बाज़ार में मौजूद अवसरों का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। यह ब्रांच ग्राहकों के निजी आर्थिक लक्ष्यों और उनके रिस्क प्रोफाइल को देखते हुए म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश करने की सुविधा देता है।
बजाज ब्रोकिंग के प्रबंध निदेशक मनीष जैन ने बताया कि उदयपुर में ब्रांच खोलकर हम इस क्षेत्र और इसके आसपास के सभी क्षेत्रों में सीधे निवेशकों तक अपनी विशेषज्ञता पहुंचा रहे हैं। निवेशकों को स्थानीय स्तर पर हमारी सेवाएं जैसे ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म, मार्जिन ट्रेडिंग फैसिलिटी और क्यूरेटेड म्यूचुअल फंड और आईपीओ संबंधी सभी समाधान उपलब्ध कराने के प्रति हम उत्साहित हैं। हम उन्हें हमारे बेहतरीन टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म और बिना किसी रुकावट ट्रेडिंग एवं निवेश का नया अनुभव देंगे। उदयपुर और आसपास के निवेशकों के साथ अटूट संबंध बनाने और निवेशकों की पहली पसंद बनने के लिए हम पूरी तरह तैयार हैं। हमारे प्लेटफॉर्म पर निवेशक आसानी से और आत्मविश्वास के साथ इस मार्केट में ट्रेडिंग कर पाएंगे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like