GMCH STORIES

अर्बन स्क्वायर मॉल के जश्न-ए-विंटर फेस्टिवल ने बनाया नया रिकॉर्ड

( Read 8447 Times)

09 Jan 25
Share |
Print This Page

अर्बन स्क्वायर मॉल के जश्न-ए-विंटर फेस्टिवल ने बनाया नया रिकॉर्ड

Udaipur . उदयपुर के अर्बन स्क्वायर मॉल ने जश्न-ए-विंटर फेस्टिवल के जरिए शहर में उत्सव का नया इतिहास रच दिया। 4 दिनों तक चले इस फेस्टिवल ने न केवल अपनी भव्यता से लोगों का दिल जीता, बल्कि हर दिन लगभग 20,000 लोगों की भागीदारी के साथ रिकॉर्ड तोड़ सफलता भी हासिल की। दुबई-स्टाइल आतिशबाजी, शानदार परफॉर्मेंस और नए साल के जश्न ने इसे एक ऐसा आयोजन बना दिया, जिसे लंबे समय तक याद किया जाएगा।


फेस्टिवल की सबसे बड़ी खासियत दुबई-स्टाइल आतिशबाजी थी, जिसने उदयपुर के आसमान को रंग-बिरंगी रोशनी से सजा दिया। इस शानदार नजारे ने शहरवासियों को मंत्रमुग्ध कर दिया और त्योहारों के जश्न का एक नया अध्याय जोड़ा। इसके साथ ही, डीजे और वायलिन वादिका डेनिका की धुनें, भरत वर्मा की रिदमिक परफॉर्मेंस और केट-वेलेंटीना के बेली डांस ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। नए साल का जश्न डीजे दीपाली के जोशीले गानों, फायर एक्रोबेटिक्स और लाइव म्यूजिक के साथ मनाया गया, जिसने इस फेस्टिवल को और भी खास बना दिया। भूमिका ग्रुप के सीएमडी उद्दव पोद्दार ने कहा कि दुबई-स्टाइल आतिशबाजी और फेस्टिवल को मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स हमारे लिए गर्व की बात है। हमने लोगों को विश्वस्तरीय अनुभव देने का प्रयास किया, और यह सफल रहा। वहीं, सीईओ सिद्धार्थ कत्याल ने कहा कि अर्बन स्क्वायर मॉल का यह फेस्टिवल उदयपुर के लिए एक अद्वितीय अनुभव था। हमारा उद्देश्य इसे हर किसी के लिए यादगार बनाना था, और हम इसमें सफल हुए। यह फेस्टिवल न केवल मॉल के लिए एक बड़ी उपलब्धि साबित हुआ बल्कि उदयपुरवासियों के लिए भी एक अविस्मरणीय अनुभव बनकर रह गया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like