-लघु उद्योग भारती के 11वें इंडिया इंडस्ट्रियल फेयर-2025 की तैयारियां अंतिम चरण में
-उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी के सान्निध्य में होगा उद्घाटन
-राज्य के उद्योग मंत्री का सान्निध्य मिलेगा समापन समारोह में
-10 से 13 जनवरी 2025 तक उदयपुर के डीपीएस मैदान में होगा आयोजन
उदयपुर, 7 जनवरी। लघु उद्योग भारती उदयपुर इकाई के तत्वावधान में होने जा रहे चार दिवसीय 11वें इंडिया इंडस्ट्रियल फेयर-2025 की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। 10 से 13 जनवरी 2025 तक उदयपुर के डीपीएस के मैदान में होने वाले इस फेयर के लिए बुधवार को प्रथम पूज्य बोहरा गणेशजी को न्योता दिया जाएगा। इसके बाद संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता बाजार में पीले चावल बांटेंगे और सभी को फेयर में आने का आमंत्रण देंगे। इसी तरह, तकनीकी व प्रबंधकीय शिक्षा के छात्र-छात्राओं को भी फेयर से जोड़ा जा रहा है।
लघु उद्योग भारती उदयपुर अध्यक्ष मनोज जोशी ने बताया कि फेयर की तैयारियों के तहत बन रहे डोम में अंतरराष्ट्रीय मानको को अपनाया जा रहा है। डोम के अंदर का डिजाइन अंतरराष्ट्रीय जर्मन मानकों पर आधारित होगा जो उदयपुर में पहली बार होगा।
फेयर संयोजक तरुण दवे ने बताया कि आईआईएफ का उद्घाटन उद्घाटन समारोह 10 जनवरी को सुबह 11.15 बजे होगा। समारोह में उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी सहित भारत सरकार की महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी मुख्य अतिथि रहेंगी। लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रकाश चंद्र के सान्निध्य में होने वाले इस समारोह की अध्यक्षता लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम ओझा करेंगे। उदयपुर सांसद डॉ. मन्नालाल रावत, उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन, लघु उद्योग भारती के प्रदेश अध्यक्ष शांतिलाल बालड़ प्रांत अध्यक्ष पवन गोयल विशिष्ट अतिथि होंगे।
इस आयोजन के समापन समारोह में कई गणमान्य हस्तियां शिरकत करेंगी। समापन समारोह 13 जनवरी दोपहर 3 बजे होगा। इसमें राज्य के उद्योग मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़, जनजाति मंत्री बाबूलाल खराड़ी मुख्य अतिथि होंगे। चित्तौड़ सांसद सीपी जोशी, राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा, लघु उद्योग भारती के प्रदेश महामंत्री योगेन्द्र शर्मा, चित्तौड़ प्रांत अध्यक्ष पवन गोयल विशिष्ट अतिथि होंगे।
उद्घाटन व समापन दोनों समारोह में सिंघल फाउंडेशन के अरविंद सिंघल, मिराज ग्रुप के फाउंडर मदन पालीवाल, अनंता हॉस्पिटल के कुल सचिव डॉ. नितिन शर्मा, ईवो के कोफाउंडर सौरभ खेतान, वंडर पेंट्स के मनीष गन्ना सम्माननीय अतिथि के रूप में होंगे।
उदयपुर में होने जा रहा यह फेयर न केवल शहर की पहचान को मजबूत करेगा, बल्कि स्थानीय उद्योगों और नव उद्यमियों को प्रोत्साहित कर उन्हें नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
सादर प्रकाशनार्थ