उदयपुर। उदयपुर केटरिंग डीलर्स समिति उदयपुर की ओर से 3 जनवरी 2025 को बड़ी स्थित रस्म रिसोर्ट में साल 2025 के आकर्षक रंगीन कैलेंडर का विमोचन एवं स्नेह मिलन का आयोजन किया जा रहा है।
आयोजन को लेकर समिति के अध्यक्ष कमल गुर्जर ने पत्रकारों को बताया कि कैलेंडर में समिति से जुड़े पदाधिकारी, सदस्यों के टेलीफोन नंबर, महत्वपूर्ण जानकारी और विज्ञापन प्रकाशित किए गए हैं।जिससे कि सभी व्यापारी आपस में एक दूसरे से जुड़ पाए।
समिति के सचिव नरेश बंदवाल ने बताया कि कैलेंडर विमोचन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया, विशिष्ट अतिथि समाजसेवी प्रमोद सामर, पूर्व राज्य मंत्री जगदीश राज श्रीमाली, हिंदू जागरण मंच चित्तौड़ प्रांत रविकांत त्रिपाठी, हाडौती हलवाई कैटरर्स एसोसिएशन कोटा के अध्यक्ष अन्नू अग्रवाल मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जयपुर कैटरिंग डीलर समिति के अध्यक्ष मनोज सेवानी करेंगे। कैलेंडर विमोचनकर्ता विप्र फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र पालीवाल मौजूद रहेंगे।
कार्यक्रम शाम 6:00 बजे आयोजित होगा जिसमें कैलेंडर से जुड़े विज्ञापन दाता, पदाधिकारीयों का स्वागत सम्मान भी किया जाएगा इसके साथ ही समिति द्वारा सरकार एवं प्रशासन से जुड़ी कुछ मांगे हैं, उनको भी इस मंच के माध्यम से उठाया जाएगा।