-उदयपुर,आगामी 10 से 13 जनवरी 2025 तक उदयपुर के डीपीएस के मैदान में होने जा रहे 11वें इंडिया इंडस्ट्रियल फेयर-2025 के लिए भूमि पूजन मंगलवार को किया जाएगा। लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम ओझा के सान्निध्य में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधिवत पूजा-अर्चना के साथ भूमि पूजन होगा।
लघु उद्योग भारती उदयपुर अध्यक्ष मनोज जोशी ने बताया कि मंगलवार प्रात: 11.15 बजे होने वाले भूमि पूजन के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष स्थानीय इकाई के पदाधिकारियों की बैठक और फेयर की तैयारियों का जायजा लेंगे। चित्तौड़ प्रांत के अध्यक्ष पवन गोयल, प्रांत उपाध्यक्ष राकेश वर्डिया व विभिन्न इकाइयों के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। उल्लेखनीय है कि 10 जनवरी को होने वाले उद्घाटन समारोह में प्रदेश की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी का सान्निध्य भी रहेगा। यह आयोजन उद्योगों को एक मंच पर लाने और उदयपुर क्षेत्र के औद्योगिक विकास को प्रोत्साहित करने के लिए हो रहा है।
फेयर संयोजक तरुण दवे ने बताया कि अब तक फेयर में 80 प्रतिशत स्टाल्स की बुकिंग हो चुकी है। कई संस्थानों ने एक से अधिक स्टाल्स की स्पेस बुक कराई है। स्टाल्स बुकिंग व अन्य व्यवस्थाओं में कैलाश शर्मा, पवन कोठारी, बृजमोहन भाटी, अभिजीत शर्मा, कमलेश शर्मा, हमराज सिंह, कैलाश शर्मा, राजेंद्र सुराणा की टीम जुटी हुई है। अब तक 200 से अधिक प्रतिष्ठित उद्योगों ने इस फेयर में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर ली है। इनमें मिराज ग्रुप, सिक्योर मीटर्स, पायरोटेक, पीआई इंडस्ट्रीज, हवेली मार्बल्स, आईवीओ, हाइक्यू सरफेस क्वार्ट्ज़, पील इटालिका लाइफ़स्टाइल्स, AGL होम्स, सिंघानिया यूनिवर्सिटी, मोल्ड मेकर्स, स्टोन इमोशन और अपना घर जैसे प्रमुख नाम शामिल हैं। इस आयोजन के प्रमुख स्पॉन्सर्स में मिराज ग्रुप, अनंता हॉस्पिटल, वंडर पेंट्स और इराज इवोल्यूशन डिज़ाइन कंपनी शामिल हैं।