जयपुर, दिसंबर, 2024: डीएचएल एक्सप्रेस इंडिया इस फेस्टिव सीजन में रिटेल ग्राहकों के लिए विशेष ऑफर और छूट प्रदान कर रही है। इस ऑफर के तहत, ग्राहक अंतर्राष्ट्रीय शिपमेंट पर 50% तक और घरेलू शिपमेंट पर 40% तक की छूट प्राप्त कर सकते हैं। यह छूट 250 से अधिक डीएचएल रिटेल आउटलेट्स पर और ऑनलाइन शिपमेंट बुकिंग के लिए उपलब्ध है। ऑफर 15 जनवरी 2025 तक मान्य है।
ग्राहक 3 किलोग्राम से 25 किलोग्राम तक के उपहार पार्सल को विश्वभर में भेज सकते हैं और इस छूट का लाभ उठा सकते हैं। शिपमेंट बुकिंग के दौरान 'FESTIVAL50' प्रोमो कोड का उपयोग करना होगा। इसके अतिरिक्त, ग्राहक डीएचएल गोग्रीन प्लस सेवा का भी उपयोग कर सकते हैं, जो पर्यावरण अनुकूल शिपिंग विकल्प प्रदान करती है।
डीएचएल एक्सप्रेस इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट - कमर्शियल, संदीप जुनेजा ने कहा, "हम इस त्योहारी सीजन को और भी खास बनाने के लिए उत्साहित हैं। हम सुनिश्चित करते हैं कि उपहार समय पर पहुंचें और साथ ही गोग्रीन प्लस जैसी पहल से संधारणीयता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता भी स्पष्ट होती है।"
यह ऑफर दुनिया भर में 220 देशों और क्षेत्रों में डीएचएल के वैश्विक नेटवर्क के माध्यम से उपलब्ध है, जो ग्राहकों को निर्बाध और सुरक्षित शिपमेंट सेवा प्रदान करता है।