राजसमंद। स्टोन हेल्प लाईन कॉर्पोरेशन की और से देश के तीसरे बडे स्टोन एंड टेक्नोलॉजी एग्जिबिशन, स्टोमिन इंडिया-4 का आयोजन 15 से 18 दिसम्बर को मार्बल नगरी तथा एशिया के सबसे बड़े स्टोन बाजार व मार्बल- ग्रेनाईट माईंस मे अग्रणी राजसमंद के मेवाड़ क्लब मे होने जा रहा है। इस से पूर्व राजसमंद मे दो बार और उदयपुर मे एक बार स्टोमिन इंडिया का सफलतम आयोजन किया जा चूका है, जिसमे सम्पूर्ण भारत से हजारों विजिटर्स ने शिरकत की और करोड़ो का व्यापार हुआ।
अपडेट रहना व्यापार मे सफलता का राज तथा मंदी की दवा
स्टोन हेल्प लाईन कॉर्पोरेशन के सीईओ मोहन बोहरा ने पत्रकारों को बताया कि यह 4 दिवसीय एग्जिबिशन एक ‘बिजनेस बूस्टर‘ है। यहां भारतीय एवं विदेशी प्रतिष्ठीत कम्पनियों के उत्पाद प्रदर्शित होंगे। उन्होने बताया कि अपडेट रहना हर व्यापार की महत्ती जरूरत है, और व्यापार मे सफलता का राज एवं मंदी का इलाज भी है। ऐसे मे व्यापार को अपडेट करने के लिए स्टोमिन इंडिया प्रदर्शनी मे अत्याधूनिक तकनीको से लैस स्टोन प्रोसंसिंग एंड माईनिंग मशीनरी, अर्थ मूविंग, मशीनरीज, इनोवेटीव मशीनरीज समेत कन्सट्रक्शन मटेरियल, डायमंड टूल्स, कैमिकल, एब्रेसिव्स, ब्रशेस, मार्बल, ग्रेनाईट, स्टोन्स, स्लेट्स, मिनरल्स, हेण्डीक्राफ्ट, माईनिंग एंड प्रोसेसिंग मशीन्स, सीएनसी मशीन्स स्पेयर पार्टस, वायर एंड केबल्स, सोज, विलोज, पॉलिशिंग, इक्यूपमेंट, गियर, सेफ्टी टूल्स का प्रदर्शन होगा। इसी प्रदर्शनी में 5 एक्सिस सीएनसी मशीन भी प्रदर्शन हेतु आएगी।
स्टोमिन इंडिया एक विश्व स्तरीय मंच
स्टोमिन के सलाहाकार किशोर सिधवानी ने बताया कि यह आयोजन पत्थर से संबधित विभिन्न घरेलू और विदेशी तकनीकी को एक छत के नीचे लाएगा। स्टोमिन इंडिया - 2024 एग्जिबिशन स्टोन सेक्टर से जुड़े उद्यमियों, सेवा प्रदाताओं, मैन्युफैक्चरर्स, कारोबारी जैसे एग्जीबिटर्स को दुनिया भर के उपभोक्ताओं के बीच अपने उत्पादों, सेवाओं और ब्रांडिंग को बढ़ावा देने और उनके व्यापार को बढ़ाने के लिए एक विश्व स्तरीय मंच प्रदान करेगा।
सम्पूर्ण भारत के लिए उपयोगी है एग्जिबिशन
स्टोमिन इंडिया के सलाहकार रमेश खटृर ने बताया कि स्टोमिन का आयोजन ना सिर्फ राजसमंद, राजस्थान बल्कि भारत भर के उत्पादकों, निर्यातकों, आयातकों, उपभोक्ताओं और खरीदारों, विशेषज्ञों, प्रौद्योगिकी प्रदाताओं, वास्तुकारों, बिल्डरों, डेवलपर्स, कॉरपोरेट्स और विजिटर्स के लिए बेहद फायदेमंद होगा। यह एग्जिबिषन राजसमंद मे आयोजित होना सम्पूर्ण राजस्थान एवं भारत के मार्बल-माईंस व्यापारियों के लिए ऐसा मौका है जिसका ज्यादा से ज्यादा लाभ सभी को लेना चाहिए।
युवाओं के लिए खुलेगी रोजगार की राह
राजसमंद मार्बल गैंग सा एसोसिएशन के अध्यक्ष एस. पी. काबरा ने बताया कि स्टोमिन इंडिया 2024 का यह चौथा एग्जिबिशन प्रदेश तथा राजसमंद, इसके आसपास के खनन, प्रोसेसिंग एवं ट्रेडिंग व्यापार में समृद्ध पत्थर उद्योग को विश्व पटल पर नई पहचान दिलाने में कामयाब साबित होगा। इस तरह के आयोजनों से प्रदेश की अर्थव्यवस्था सुदृढ़ होगी और युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसरों की राह खुलेगी।
B-2-B व्यापार को मिलेगा बढ़ावा
राजसमन्द गैंगसा एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष रवि शर्मा ने बताया कि 2017 में मोहन बोहरा द्वारा शुरू किया स्टोमिन जो 55 स्टॉल्स से शुरू होकर चौथे संस्करण में 170 स्टॉल्स तक पहुंचा है,यह एक बड़ी उपलब्धि ना सिर्फ राजसमन्द बल्कि सम्पूर्ण भारत के स्टोन व्यापारियों के लिए भी है। शर्मा ने कहा कि स्टोमिन में प्रदर्शित हाई टेक मशीनरी से बी-2-बी व्यापार के साथ ही व्यापार में वेल्यू एडिशन भी बढ़ेगा।
लाईव डेमो खत्म करेगा डाउट
सीपी शर्मा ने बताया कि एग्जिबिशन मे स्टोन इण्डस्ट्री से सम्बद्ध व्यापारियों के लिए विशेष तौर से कई बडी हैवी और लेटेस्ट टेक्नॉलॉजी की मशीनरीज का लाईव डेमों भी कम्पनी के एक्सपर्ट की और से रहेगा। जिससे की लाखों की मशीनरीज को अपने व्यापार मे उपयोग के लिए खरीदने से पहले सारे डाउट वहीं क्लीअर हो जाएंगे।