GMCH STORIES

वेदांता की सीएसआर पहल: राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान

( Read 1525 Times)

21 Nov 24
Share |
Print This Page
वेदांता की सीएसआर पहल: राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान

उदयपुर: भारत और राजस्थान के सामाजिक-आर्थिक विकास में वेदांता लिमिटेड की कंपनियों, हिंदुस्तान ज़िंक और केयर्न ऑइल एंड गैस, ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। अनिल अग्रवाल फाउंडेशन (AAF) ने अपनी वार्षिक सोशल इम्पैक्ट रिपोर्ट, "नर्चरिंग, ट्रांसफॉर्मिंग, लीडिंग: इंडिया'स ग्रोथ स्टोरी," जारी की। वित्त वर्ष 2023-24 में फाउंडेशन ने 437 करोड़ रुपये का निवेश कर 1.73 करोड़ से अधिक लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव किए।


प्रमुख उपलब्धियां

शिक्षा और महिला सशक्तिकरण:
फाउंडेशन की नंद घर परियोजना के तहत 14 राज्यों में 6,044 आधुनिक आंगनवाड़ी केंद्र स्थापित किए गए, जिनमें 2,846 केंद्र राजस्थान में हैं। ये केंद्र 2,38,161 बच्चों और 1,78,620 महिलाओं को शिक्षा, पोषण, स्वास्थ्य सेवाएँ और कौशल विकास प्रदान कर रहे हैं।

वन्यजीव संरक्षण:
'द एनिमल केयर ऑर्गनाइजेशन' (TAKO) ने 1.48 लाख पशुओं की देखभाल की। रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान को गश्ती वाहन और रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व में एंटी-पोचिंग कैम्प्स की स्थापना द्वारा वन्यजीव संरक्षण को बढ़ावा दिया गया।

स्वास्थ्य सेवाएँ:
केयर्न की मोबाइल हेल्थ वैन परियोजना ने राजस्थान और गुजरात के 214 दूरस्थ गाँवों में स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँचाईं।

सुरक्षित पेयजल उपलब्धता:
जीवन अमृत परियोजना के तहत बाड़मेर में 124 आरओ संयंत्र लगाए गए, जिससे 11,429 परिवारों को 70 लाख लीटर सुरक्षित पेयजल उपलब्ध हुआ।

महिला उद्यमिता:
हिंदुस्तान ज़िंक की सखी पहल ने ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया और 1.5 करोड़ रुपये से अधिक का राजस्व उत्पन्न किया।

खेल और सांस्कृतिक संरक्षण में योगदान
उदयपुर में स्थापित ज़िंक फुटबॉल एकेडमी को ऑल-इंडिया फुटबॉल फेडरेशन की एलीट 3-स्टार रेटिंग प्राप्त हुई। इसके खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने SAF यू-16 चैंपियनशिप में भारत की कप्तानी की।
#रनफॉरज़ीरोहंगर जैसे अभियानों और जयपुर की वेदांता पिंक सिटी हाफ मैराथन ने सामुदायिक जागरूकता को बढ़ावा दिया।

वेदांता का दर्शन
वेदांता लिमिटेड की नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और हिंदुस्तान ज़िंक की चेयरपर्सन प्रिया अग्रवाल हेब्बर ने कहा, "हमारा लक्ष्य 'अर्थ' और 'धर्म' के माध्यम से समाज को सशक्त करना है। हमारी पहलें समावेशी भारत के निर्माण की दिशा में प्रतिबद्ध हैं।"

वेदांता की इन पहलों ने शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण और सामुदायिक कल्याण में योगदान देकर भारत के विकास में अमूल्य योगदान दिया है।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like