GMCH STORIES

आल इण्डिया रिटायर्ड बैंक एम्पलाईज एसोसियेशन का 33वां स्थापना दिवस समारोह

( Read 559 Times)

19 Nov 24
Share |
Print This Page

आल इण्डिया रिटायर्ड बैंक एम्पलाईज एसोसियेशन का 33वां स्थापना दिवस समारोह एवं वार्षिक साधारण सभा 

आल इण्डिया रिटायर्ड बैंक एम्पलाईज एसोसियेशन का 33वां स्थापना दिवस समारोह एवं वार्षिक साधारण सभा महिला महाविद्यालय, प्रताप नगर, जोधपुर में आयोजित किया गया. सभा में  जोधपुर के अतिरिक्त बाड़मेर, बालोतरा, , नागौर, मेड़ता इत्यादि कई शहरो से  लगभग 250 प्रतिनिधियों ने भाग लिया .

 

सभा में जोधपुर इकाई के सचिव डी. के.परयानी ने सभी आगुन्तको का स्वागत किया  

 

मुख्य अतिथि श्री आनन्द बंसल AGM, SBI, A.O जोधपुर ने अपने सम्बोधन में कहा कि पेंशनर्स बैंक के ब्रांड ऐम्बैसडर है और बैंक व्यवसाय में वृद्धि में सहायक रहते हैं. बैंक में जो नीव आप सब ने रखी है, उसे वर्तमान पीढ़ी आगे बढ़ा रही है।  उन्होंने अनुरोध किया कि आप सब मिलकर बैंक की छवि को बेहतर बना सकते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी को बैंक कार्य में कहीं भी कोई असुविधा होती है तो वो उन्हें अथवा श्री सुजीत कुमार सुमन AGM, SBI, A.O को सीधे मैसेज कर सकते हैं, उनकी हर समस्या का वे स्वयं समधान करायेंगे। उन्होंने कार्यक्रम  की सफलता की शुभकामनाए दी एवं  उन्होंने बताया कि श्री सुजीत कुमार सुमन AGM, की स्वीकृति से SBI, A.O द्वारा एसोसिएशन को ₹.25,000 /- की सहयोग राशि प्रदान की गयी है. विशिष्ट अतिथि  डा. संजय श्रीवास्तव ने डेंगू/ चिकनगुनिआ एवं अन्य मौसमी बीमारियों  सम्बन्धी समस्याएं होने के कारण  और उनके निवारण के सन्दर्भ में तथा उससे सम्बंधित चिकित्सा सुविधाओं के बारे में विस्तृत वक्तव्य प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि काया निरोगी है तो जीवन यात्रा सुखद रहेगी। शरीर स्वस्थ नहीं है तो कोई साथ नहीं देता।  विशिष्ट अतिथि  प्राकृतिक चिकित्सालय के डा. अजय उमराव  ने अपने सम्बोधन में प्राकृतिक साधनो से स्वस्थ रहने के बारे में विस्तृत जानकारी प्रेषित की और प्राकृतिक चिकित्सालय में उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी भी दी। 

सचिव श्री डी. के.परयानी ने संस्था का  प्रतिवेदन रखा एवं पिछले वर्ष में संस्था द्वारा किये गए कार्यो तथा भविष्य  में किये जाने वाले कार्यो का विवरण प्रस्तुत किया तथा कोषाध्यक्ष  श्री एम. एस.राजपुरोहित ने पिछले वर्ष की बैलेंस शीट प्रस्तुत की. सभा की अध्यक्षता कर रहे श्री एस.एन.पुरोहित ने धन्यवाद प्रेषित किया।  कार्यक्रम संचालन  में श्री ए.के.पुंगलिआ, सी.एल.जांगीड़, राजेश मेहता  और अन्य कार्यकर्ताओं ने सहयोग किया.

अंत में कार्यक्रम संयोजक श्री विमल श्रीवास्तव ने सबका आभार व्यक्त किया।  कार्यक्रम संचालन श्री बी.आर.मूथा  तथा श्रीमती मंजू जैन ने किया।    

प्रकाशनार्थ सादर प्रेषित 

डी. के.परयानी 

सचिव  9414919068

सभा में जोधपुर इकाई के सचिव डी. के.परयानी ने सभी आगुन्तको का स्वागत किया  

 

मुख्य अतिथि श्री आनन्द बंसल AGM, SBI, A.O जोधपुर ने अपने सम्बोधन में कहा कि पेंशनर्स बैंक के ब्रांड ऐम्बैसडर है और बैंक व्यवसाय में वृद्धि में सहायक रहते हैं. बैंक में जो नीव आप सब ने रखी है, उसे वर्तमान पीढ़ी आगे बढ़ा रही है।  उन्होंने अनुरोध किया कि आप सब मिलकर बैंक की छवि को बेहतर बना सकते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी को बैंक कार्य में कहीं भी कोई असुविधा होती है तो वो उन्हें अथवा श्री सुजीत कुमार सुमन AGM, SBI, A.O को सीधे मैसेज कर सकते हैं, उनकी हर समस्या का वे स्वयं समधान करायेंगे। उन्होंने कार्यक्रम  की सफलता की शुभकामनाए दी एवं  उन्होंने बताया कि श्री सुजीत कुमार सुमन AGM, की स्वीकृति से SBI, A.O द्वारा एसोसिएशन को ₹.25,000 /- की सहयोग राशि प्रदान की गयी है. विशिष्ट अतिथि  डा. संजय श्रीवास्तव ने डेंगू/ चिकनगुनिआ एवं अन्य मौसमी बीमारियों  सम्बन्धी समस्याएं होने के कारण  और उनके निवारण के सन्दर्भ में तथा उससे सम्बंधित चिकित्सा सुविधाओं के बारे में विस्तृत वक्तव्य प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि काया निरोगी है तो जीवन यात्रा सुखद रहेगी। शरीर स्वस्थ नहीं है तो कोई साथ नहीं देता।  विशिष्ट अतिथि  प्राकृतिक चिकित्सालय के डा. अजय उमराव  ने अपने सम्बोधन में प्राकृतिक साधनो से स्वस्थ रहने के बारे में विस्तृत जानकारी प्रेषित की और प्राकृतिक चिकित्सालय में उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी भी दी। 

सचिव श्री डी. के.परयानी ने संस्था का  प्रतिवेदन रखा एवं पिछले वर्ष में संस्था द्वारा किये गए कार्यो तथा भविष्य  में किये जाने वाले कार्यो का विवरण प्रस्तुत किया तथा कोषाध्यक्ष  श्री एम. एस.राजपुरोहित ने पिछले वर्ष की बैलेंस शीट प्रस्तुत की. सभा की अध्यक्षता कर रहे श्री एस.एन.पुरोहित ने धन्यवाद प्रेषित किया।  कार्यक्रम संचालन  में श्री ए.के.पुंगलिआ, सी.एल.जांगीड़, राजेश मेहता  और अन्य कार्यकर्ताओं ने सहयोग किया.

अंत में कार्यक्रम संयोजक श्री विमल श्रीवास्तव ने सबका आभार व्यक्त किया।  कार्यक्रम संचालन श्री बी.आर.मूथा  तथा श्रीमती मंजू जैन ने किया।    


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like