उदयपुर, बुधवार, 12 फरवरी 2025 को प्रातः 9:30 बजे यूसीसीआई भवन के पी.पी. सिंघल ऑडिटोरियम में उदयपुर चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के 60वें स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर वर्षभर में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल करने वाले उद्यमियों को "यूसीसीआई एक्सीलेंस अवार्ड - 2025" से सम्मानित किया जाएगा।
यूसीसीआई के मानद महासचिव डॉ. पवन तलेसरा ने बताया कि इस समारोह के मुख्य अतिथि डीसीएम श्रीराम लिमिटेड के चेयरमैन एवं वरिष्ठ प्रबंध निदेशक श्री अजय श्रीराम होंगे। वे इस दौरान उदयपुर संभाग के उद्यमियों के साथ अपने औद्योगिक एवं व्यावसायिक अनुभव साझा करेंगे। कार्यक्रम में दक्षिण राजस्थान के आठ जिलों – उदयपुर, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़ और सिरोही के उद्योगपति एवं व्यवसायी भी भाग लेंगे।
यूसीसीआई एक्सीलेंस अवार्ड स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन श्री मनीष गोधा ने बताया कि जूरी पैनल के सदस्य राजस्थान सरकार के पूर्व अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री शैलेन्द्र अग्रवाल, आईआईएम उदयपुर के निदेशक प्रो. अशोक बनर्जी, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पूर्व प्रबंध निदेशक श्री श्रीराम बाला सुब्रमण्यम, बीजीजेसी कंसल्टिंग के फाउंडर श्री सलिल भंडारी, आदित्य बिरला ग्रुप के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट श्री प्रितेन बांगरीवाला और सेवा मंदिर के सीईओ श्री रौनक शाह द्वारा यूसीसीआई एक्सीलेंस अवार्ड 2025 के संदर्भ में समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
यूसीसीआई अध्यक्ष श्री एम.एल. लूणावत ने बताया कि रोजगार सृजन, सामाजिक उत्तरदायित्व, महिला कार्मिकों की सुरक्षा, औद्योगिक एवं आर्थिक विकास में योगदान आदि विभिन्न मानकों के आधार पर चुने गए उद्यमियों को सम्मानित किया जाएगा। स्वतंत्र ऑडिटर द्वारा ऑडिट के बाद शॉर्टलिस्ट की गई कंपनियों की उत्पादन इकाइयों अथवा सेवा क्षेत्रों का निरीक्षण यूसीसीआई की टीम द्वारा किया गया।
अंतिम चयनित यूसीसीआई एक्सीलेंस अवार्ड 2025 के विजेताओं की घोषणा 12 फरवरी 2025 को समारोह में की जाएगी। मुख्य अतिथि श्री अजय श्रीराम उत्कृष्ट उद्यमियों को अवार्ड एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित करेंगे।