उदयपुर। देश के उभरते बिजनेस नेटवर्किंग ग्रुप बिजनेस सर्किल इंडिया के टूरिज्म चैप्टर बीसीआई टूरिज्म की लॉन्चिंग 11 नवंबर को होगी।
बिजनेस सर्कल इंडिया (बीसीआई) के संस्थापक मुकेश माधवानी ने बताया कि बीसीआई टूरिज्म की लॉन्चिंग आगामी 11 नवंबर को शाम 4 बजे उदयपुर के प्रतिष्ठित चूंडा पैलेस होटल में होगी। इस विशेष आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में जिला कलेक्टर अरविंद जी पोसवाल की अध्यक्षता रहेगी। कार्यक्रम में बीसीआई के सदस्य, बीसीआई टूरिज्म टीम, प्रमुख होटल व्यवसायी, ट्रैवल एजेंट्स और पर्यटन उद्योग के कई महत्वपूर्ण हितधारक हिस्सा लेंगे।
समारोह के दौरान बीसीआई टूरिज्म की उपलब्धियां, भविष्य की योजनाएं और उद्देश्यों पर चर्चा कर आधिकारिक रूप से बीसीआई टूरिज्म की लॉन्चिंग की जाएगी।
संस्थापक मुकेश माधवानी ने बताया कि बीसीआई उदयपुर अध्यक्ष विप्लव कुमार जैन और बीसीआई टूरिज्म के चार्टर अध्यक्ष यशवर्धन राणावत के नेतृत्व में संगठन उदयपुर सहित राजस्थान के पर्यटन को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
उन्होंने कहा कि बीसीआई का उद्देश्य उद्योग से जुड़े हितधारकों को एकजुट कर, प्रशासन के सहयोग से शहर को वैश्विक स्तर पर एक प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में स्थापित करना है। आपको बता दें कि स्थापना के बाद से ही बिजनेस सर्किल इंडिया ने उदयपुर के व्यावसायिक समुदाय में उल्लेखनीय भूमिका निभाई है और अब पर्यटन उद्योग में अपनी उपस्थिति मजबूत कर रहा है।