उदयपुर : भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय की संगठन इकाई भूपाल नोबल्स स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्रबंधन संकाय एवं विज्ञान संकाय के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 08 व 09 जनवरी,2024 को "सस्टेनेबल डेवलपमेंट इन इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट" विषय पर दो दिवसीय कांफ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है इसमें 100 से अधिक शोध पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे जिसमें से 20 फ़ीसदी विदेश के शोध पत्र होंगे। विश्वविद्यालय के चेयरपर्सन प्रो. कर्नल शिवसिंह सारंगदेवोत, अध्यक्ष डॉ. महेंद्र सिंह आगरिया तथा कुल सचिव श्रीमान मोहब्बत सिंह राठौड़ के अनुसार विस्तृत स्तर पर आयोजित यह कॉन्फ्रेंस अपने आप में बेहद महत्वपूर्ण है तथा यह सभी विद्यार्थियों एवं शोधकर्ताओं को एक वैश्विक मंच उपलब्ध करवाएगी जिससे सभी को अपने लक्ष्य प्राप्त करने में आसानी होगी साथ ही वह अपनी क्षमता और काम का सही निर्धारण कर पाएंगे।इस कांफ्रेंस का मुख्य उद्देश्य पर्यावरणीय सीमाओं के भीतर रहकर मजबूत स्वस्थ और न्यायपूर्ण समाज सहित सुशासन को बढ़ावा देना तथा सामाजिक जिम्मेदारी के रूप में इनफार्मेशन कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी का उपयोग करना है। दो दिवसीय इस कार्यक्रम में सम्मानित मुख्य अतिथियों के रूप में उद्घाटन सत्र में श्री गोविंद गुरु यूनिवर्सिटी, गोदरा से वाइस चांसलर प्रो. प्रताप सिंह चौहान, वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी,कोटा से वाइस चांसलर प्रो. कैलाश सोडानी, मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी,उदयपुर से वाइस चांसलर प्रो.सुनीता मिश्रा की गरिमामय उपस्थिति रहेगी। इसी के साथ द्वितीय दिवस के समापन सत्र में डिविजनल कमिश्नर, उदयपुर श्रीयुत राजेंद्र भट्ट, महाराणा प्रताप युनिवर्सिटी ऑफ़ एग्रीकल्चर एवं टेक्नोलॉजी, उदयपुर से वाइस चांसलर प्रो. अजीत कुमार कर्नाटक एवं गोविंद गुरु ट्राइबल यूनिवर्सिटी, बांसवाड़ा के वाइस चांसलर प्रो.के.एस. ठाकुर की सम्मानित उपस्थिति रहेगी।चीफ एडवाइजर एवं अधिष्ठाता विज्ञान संकाय डॉ. रेणू राठौड़ तथा चीफ एडवाइजर एवं वाणिज्य संकाय अधिष्ठाता डॉ.राजेंद्र सिंह शक्तावत एवं चीफ एडवाइजर एवं निदेशक स्कूल आफ मैनेजमेंट स्टडीज डॉ. रजनी अरोड़ा,चीफ एडवाइजर एवं कंप्यूटर साइंस एंड एप्लीकेशन संकाय के विभागाध्यक्ष डॉ. विवेक चपलोत ने विस्तृत जानकारी सांझा करते हुए बताया कि यह कॉन्फ्रेंस ऑफलाइन एवं ऑनलाइन दोनों मोड पर होगी तथा साथ ही दो दिवसीय इस कांफ्रेंस में देश-विदेश के ख्यातनाम विषय विशेषज्ञ सम्मिलित होंगे जिसमें की- रिसोर्स पर्सन के रूप में यूनिवर्सिटी ऑफ मैरीलैंड यूएसए से प्रो. दिनेश के शर्मा, जय नारायण यूनिवर्सिटी से कृष्ण अवतार गोयल, किंग अब्दुल्लाह यूनिवर्सिटी ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी सऊदी अरब से डॉ. जगदीश चंद्र व्यास और अमित्य यूनिवर्सिटी ऑफ हायर एजुकेशन मॉरीशस से प्रो. आशीष गडकर, सेंट्रल यूनिवर्सिटी आफ हिमाचल प्रदेश धर्मशाला से प्रो.संदीप गुप्ता, सेंट्रल यूनिवर्सिटी आफ हरियाणा से प्रो.सुनील कुमार गुप्ता, मरियम अबाचा अमेरिकन यूनिवर्सिटी आफ नाइजीरिया से प्रो.मोहम्मद इसरार ,कॉलेज ऑफ बैंकिंग एंड फाइनेंशियल स्टडीज मस्कट से प्रो.आनंद एस, यूनि ग्लोबल कॉलेज यूनिवर्सिटी काठमांडू से प्रो.राधेश्याम प्रधान, लॉजिकल एनालिसिस प्रा. लिमिटेड कैनबरा ऑस्ट्रेलिया से प्रो. मूरेवुड्स एवं नॉनटिंघम ट्रेड यूनिवर्सिटी मस्कट से सीनियर लेक्चरर डॉ. तमन्ना अब्दुल रहमान दलवाई, यूनिवर्सिटी ऑफ कोलकाता से प्रो. राम प्रहलाद चौधरी भी उपस्थित होंगे ।यह जानकारी आयोजन सचिव डॉ. खातून आफताब कत्थावाला, डॉ. शुभी धाकड़ एवं समन्वयक डॉ. प्रियंका शक्तावत, डॉ. सुतीक्ष्ण सिंह राणावत ने प्रदान की। ये जानकारी जनसम्पर्क अधिकारी डॉ कमल सिंह राठौड़ ने प्रदान की।