बीते शुक्रवार रानी मुखर्जी की फिल्म 'हिचकी' सिनेमाघरों में रिलीज हुई. इस फिल्म से रानी ने चार साल बाद बड़े पर्दे पर कमबैक किया है. फिल्म दर्शकों को पसंद आ रही है और अच्छी कमाई भी कर रही है. ये फिल्म कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ चुकी है.
बता दें कि 'हिचकी' में रानी ने नैना माथुर का किरदार निभाया है जो 'टौरेट सिंड्रोम' से पीड़ित है जिसके कारण उसे बार-बार हिचकी आती है. सिद्धार्थ पी. मलहोत्रा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में इस बात पर ध्यान दिया गया है कि अपनी कमियों को अवसरों में बदलकर सफलता हासिल की जा सकती है. रानी ने कहा कि बॉक्स ऑफिस ने उन्हें बतौर मां काम करने की मंजूरी दे दी है. फिल्म को मिली प्रतिक्रिया से रानी मुखर्जी बहुत खुश हैं. उन्होंने कहा है कि शादीशुदा होने से बॉक्स ऑफिस पर नहीं पड़ता फर्क.
Source :