शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास राजस्थान इकाई द्वारा ज्ञान महाकुम्भ-2025 प्रयागराज आमंत्रण अभियान का शुभारंभ किया गया। इस अभियान में डॉ. चंद्रशेखर कच्छावा, राष्ट्रीय संयोजक इतिहास शिक्षा, और डॉ. धमेंद्र यादव, प्रांत संयोजक तकनीकी शिक्षा, जोधपुर प्रांत ने राजस्थान और देश भर के विश्वविद्यालयों, शैक्षणिक संस्थाओं, और विभिन्न प्रतिनिधियों से शिष्टाचार भेंट कर महाकुम्भ में आने का आमंत्रण दिया।
डॉ. धमेंद्र यादव ने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ 2025 इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आकर्षण का प्रमुख केंद्र बना हुआ है। यह आयोजन भारत की सांस्कृतिक विरासत, शिक्षा, और आस्था का उत्सव है। शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास का उद्देश्य लोगों को इस विरासत से जोड़कर गौरव महसूस कराना है।
इस अवसर पर शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के राष्ट्रीय सचिव डॉ. अतुल भाई कोठारी, संघ चालक टेकचंद बरडिया, प्रो. अन्नाराम, प्रो. अरुण कुमार सिंह, डॉ. संत कुमार चौधरी, डॉ. शैलेन्द्र यादव, डॉ. गुंजन सोनी, डॉ. पीके सैनी, और कई अन्य शिक्षाविदों ने महाकुंभ में भाग लेने का आह्वान किया।