GMCH STORIES

कुलपति प्रो. अजय कुमार शर्मा की राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े से शिष्टाचार भेंटवार्ता

( Read 6513 Times)

12 Aug 24
Share |
Print This Page
कुलपति प्रो. अजय कुमार शर्मा की राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े से शिष्टाचार भेंटवार्ता

जयपुर, , बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय एवं एमबीएम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अजय कुमार शर्मा ने नवनियुक्त राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्री हरिभाऊ किसनराव बागड़े से राजभवन में शिष्टाचार भेंटवार्ता की और उन्हें शुभकामनाएं प्रदान की। बीटीयू के जनसंपर्क अधिकारी विक्रम राठौड़ नें बताया की इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा भी उपस्थित थे। राज्यपाल से भेंटवार्ता के दौरान कुलपति प्रो. अजय शर्मा ने कहा कि पश्चिमी राजस्थान के युवाओं को तकनीकी शिक्षा में सुलभ अवसर प्रदान करने और मरू प्रदेश के विद्यार्थियों को सार्थक तकनीकी शिक्षा, उच्च गुणवत्तापूर्ण इंजीनियरिंग के अध्ययन और शोध-अनुसंधान के समुचित अवसर प्राप्त प्रदान करते हुए बीकानेर तकनीकी एवं एमबीएम विश्वविद्यालय तकनीकी शिक्षा के शिक्षण-प्रशिक्षण, अनुसंधान, नवाचार, उद्यमिता और सतत शिक्षा कार्यक्रमों के माध्यम से समाज में मानवीय मूल्यों के निर्माण और कल्याण के मूल उद्देश्य के सफल क्रियान्वयन के साथ राष्ट्रव्यापी पहचान स्थापित कर चुका है। जोकि प्रदेश में तकनीकी शिक्षा के व्यापक प्रचार -प्रसार विद्यार्थियों के कौशल विकास और अकादमिक दक्षता के निर्माण के साथ तकनीकी शिक्षा के सर्वांगीण उन्नयन की संकल्पना को निरंतर साकार कर रहा है। जनसंपर्क अधिकारी विक्रम राठौड़ नें बताया की उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा से संवाद के दौरान कुलपति प्रो. अजय कुमार शर्मा ने कहा कि तकनीकी शिक्षा के उद्देश्य विद्यार्थियों में निहित अद्वितीय क्षमताओं को पहचानते हुए उन्हें भविष्य में कौशल विकास एवं उद्यमिता के समुचित अवसर प्रदान कर उच्च शिक्षा की मुख्यधारा में शामिल किया जा रहा हैं। हम भारत के विभिन्न राज्यों के प्रतिभाशाली और समर्पित शोधकर्ताओं और शिक्षकों को आकर्षित करने में सफल रहे हैं। अपनी स्थापना के साथ ही बीटीयू और एमबीएम तकनीकी ज्ञान के साथ ही प्रत्येक व्यक्ति के व्यक्तित्व के सम्पूर्ण विकास हेतु दृढ़ संकल्पित होकर कार्य कर रहा है। हमने तकनीकी शिक्षा की गुणवत्ता निर्धारण करते हुए तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में नवीन शिक्षा नीति को लागू करने वाले प्रथम विश्वविद्यालय होने का गौरव प्राप्त किया हैं।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like