उदयपुर। भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय के प्रबंध मण्डल की 18 वीं बैठक विद्या प्रचारिणी सभा के सभा शिरोमणी सभागार में भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय के चेयरपर्सन प्रो.(कर्नल) शिव सिंह सारंगदेवोत की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। प्रो सारंगदेवोत ने इस अवसर पर कहा कि भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय का लक्ष्य राष्ट्रीय शिक्षा नीति के लक्ष्योें को प्राप्त करना है। वर्तमान की शैक्षिक आवश्कयताओं को ध्यान में रखकर नये पाठ्यक्रमों को प्रारंभ किया जाना आवश्यक है।
इस बैठक में विश्वविद्यालय की 10वीं अकादमिक परिषद् द्वारा पारित विभिन्न प्रस्तावों को अनुमोदित किया गया। इसके साथ आधुनिक शोध को बढ़ाने के उद्देश्य से रिसर्च एण्ड डवलपमेन्ट सेल को विस्तारित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में उपस्थित सदस्यों द्वारा विश्वविद्यालय के शैक्षिक उन्नयन हेतु आगामी 10 वर्षों के रोडमेप पर विस्तार से चर्चा की गई। जिसमें विशेष रूप से अकादमिक उन्नयन, नवाचार, अन्तरअनुशासनात्मक समझौते एवं वैश्विक प्रतिभागिता को बढ़ाने के प्रयास मुख्य हैं। विश्वविद्यालय के शैक्षिक प्रकल्पों में वृद्धि और विकास करते हुए आगामी वर्षों में बीएससी नर्सिंग, जीएनएम एवं अन्य पैरामैडिकल पाठ्यक्रमों को प्रारंभ करने के लिए प्रक्रिया प्रारंभ करने हेतु आवश्यक व्यवस्थाओं के साथ 125 बेड का अस्पताल स्थापित करने व आयुर्वेद पाठ्यक्रम प्रारंभ करने के लिए आवश्यक प्रक्रियाओं को प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया।
विश्वविद्यालय में विदेशी विद्यार्थियों के प्रवेश बढ़ाने के संबंध में अन्तर्राष्ट्रीय मामलों से संबंधित एक सेल की स्थापना करने व व्यावसायिक दक्षता हेतु कम्युनिटी लर्निंग सेंटर की स्थापना का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए एक्शन प्लान तैयार करने हेतु चर्चा की गई। विश्वविद्यालय में शोध एवं शोध परियोजनाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पचास लाख का सीड फण्ड बनाया गया है। जिसके माध्यम से नवीन शोध, पेटेन्ट आदि को प्रोत्साहन मिलेगा। इस बैठक में आमंत्रित सदस्य के रूप में श्री गोविन्द गुरु विश्वविद्यालय, गुजरात के कुलपति एवं शिक्षाविद् प्रो प्रताप सिंह चौहान, विद्या प्रचारिणी सभा के उपाध्यक्ष डॉ. जब्बर सिंह सोलंकी एवं डॉ. दरियाव सिंह चूण्डावत, मंत्री डॉ. महेन्द्र सिंह राठौड़, संयुक्त मंत्री राजेन्द्र सिंह झाला, भूपाल नोबल्स संस्थान के प्रबंध निदेशक मोहब्बत सिंह राठौड़, भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय कुलसचिव डॉ. निरंजन नारायण सिंह राठौड़, डॉ. युवराज सिंह राठौड़, महेन्द्र सिंह खोड़, डॉ प्रेमसिंह रावलोत, आदि सदस्यगण उपस्थित थे।