उदयपुर 8 जनवरी: भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय की संघटक इकाई, भूपाल नोबल्स स्नातकोत्तर महाविद्यालय द्वारा "वर्तमान परिस्थिति में एक राष्ट्र, एक चुनाव प्रासंगिक है" विषय पर राव बहादुर ठाकुर राज सिंह बेदला स्मृति अखिल राजस्थान अंतर्महाविद्यालय हिंदी वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन 10 जनवरी, 2025 को प्रातः 10:00 बजे महाविद्यालय के सेमिनार हॉल में किया जाएगा।
अधिष्ठाता डॉ. रेणू राठौड़ ने प्रतियोगिता के बारे में जानकारी दी और बताया कि हर वर्ष होने वाली इस प्रतियोगिता के विजेता महाविद्यालय को रजत मयूर के रूप में चल वैजयंती प्रदान किया जाएगा। संयोजक डॉ. चंद्र रेखा शर्मा ने बताया कि प्रथम पुरस्कार के रूप में ₹5000, द्वितीय पुरस्कार के रूप में ₹4000 और तृतीय पुरस्कार के रूप में ₹3000 प्रदान किए जाएंगे।