उदयपुर | भूपाल नोबल्स स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विज्ञान संकाय के अंतर्गत संचालित डिपार्मेंट आफ कंप्यूटर साइंस एवं इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी विभाग द्वारा 'द बाइटकोन नेक्सस टेक्नो एकेडमिक डिपार्टमेंटल एक्टिविटीज 2024-25 के अंतर्गत आयोजित प्रतियोगिताओं के तृतीय दिवस विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विभागाध्यक्ष डॉ खातून आफताब कत्थावाला ने बताया कि आज रंगोली, मांडना एवं कोलाज मेकिंग प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। इन प्रतियोगिताओं के निर्णायक मंडल में डॉ पंकज आमेटा, डॉ राजश्री चौहान, डॉ हेमंत सेन शामिल रहे। प्रतियोगिताओं में विजेता रहे सभी प्रतिभागियों को आयोजन के अंतिम दिवस पुरस्कृत किया जाएगा। यह सभी प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों को भारतीय संस्कृति एवं कला के प्रति समर्पित तो करती ही है, साथ ही इनके माध्यम से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं टेक्नोलॉजी के समन्वय से समाज एवं देश पर पड़ने वाले सकारात्मक एवं नकारात्मक प्रभाव को भी दर्शाया गया। इस अवसर पर विज्ञान संकाय अधिष्ठाता डॉ रेणू राठौड़, कला संकाय अधिष्ठाता डॉ शिल्पा राठौड़, सहअधिष्ठाता पीजी स्टडीज डॉ माधवी राठौड़, सहअधिष्ठाता कृषि संकाय डॉ गरिमा बाबेल, डॉ संगीता राठौड़, डॉ लोकेश्वरी राठौड़, डॉ विवेक चपलोत, डॉ राजेश सोनी, डॉ निशा तंवर, डॉ महिपाल सिंह देवड़ा, डॉ प्रियंका शक्तावत, लेफ्टिनेंट शैलजा राणावत, डॉ हरिओम सिंह राणावत आदि ने उपस्थित रहकर सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर पार्थ कश्यप ने एडवर्टाइजमेंट, नितिन सिंह रावत ने पीपीटी प्रेजेंटेशन, कनक राज ने पोस्टर प्रेजेंटेशन, कार्तिक जोशी ने स्पोर्ट्स, सिंह संजू कुमार ओमकार ने रंगोली एवं कॉलाज मेकिंग, प्रशांत लोहार ने मांडना एवं इशेन ओलिवर ने वाद- विवाद प्रतियोगिताओं के सफल संचालन में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान किया।