उदयपुर | शिक्षा संकाय भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय उदयपुर के तत्वाधान में शैक्षणिक गतिविधियों के तहत खेल एवं सांस्कृतिक सप्ताह का आयोजन किया गया। शिक्षा संकाय की अधिष्ठाता प्रो. शशि चित्तौड़ ने बताया कि इस सप्ताह में विभिन्न खेलों यथा कुर्सी रेस, चम्मच रेस,100 मीटर रेस, भाला तथा गोला फेक, क्रिकेट, शतरंज तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों मे एकल नृत्य,समूह नृत्य, एकल गान, समूह गान, वाद विवाद तथा आशु भाषण का आयोजन किया गया ।जिसमें प्रशिक्षणार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के अंतिम दिवस पर विजित रहे प्रशिक्षणार्थियों को पारितोषिक वितरित किए गए। समस्त कार्यक्रम के दौरान संकाय सदस्य डॉ. सीमा शर्मा, डॉ. खुशबू कुमावत, डॉ.नंदकिशोर शर्मा, डॉ अजय पाल सिंह चुंडावत तथा जयपाल झाला ने छात्रों को अनुशासित किया तथा विभिन्न कार्यक्रमों के दौरान प्रदान की गई जिम्मेदारियां का निर्वाह किया। शिक्षा संकाय द्वारा आयोजित सांस्कृतिक एवं खेल सप्ताह के सफल आयोजन के लिए कर्नल प्रो. शिव सिंह सारंगदेवोत कार्यवाहक अध्यक्ष विद्या प्रचारिणी सभा, प्रो. महेंद्र सिंह आगरिया मंत्री, मोहब्बत सिंह राठौड़ प्रबंध निदेशक तथा डॉ निरंजन नारायण सिंह राठौड़ कुलसचिव भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय ने शुभकामनाएं प्रेषित की।