उदयपुर, 17 दिसम्बर: भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय की संगठन इकाई, भूपाल नोबल्स स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राणी शास्त्र विभाग में फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन धूमधाम से किया गया। पार्टी का शुभारंभ डीन डॉ. रेणु राठौड़ और एसोसिएट डीन डॉ. रितु तोमर के द्वारा दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना से हुआ।
विभागाध्यक्ष डॉ. संगीता राठौड़ ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि यह समय विद्यार्थियों के लिए अवसरों, चुनौतियों और उपलब्धियों से भरा होगा। कुलसचिव डॉ. एन एन सिंह ने अपने संदेश में बताया कि विश्वविद्यालय न केवल शैक्षणिक उत्कृष्टता के लिए प्रसिद्ध है, बल्कि यहाँ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने रंगारंग प्रस्तुतियाँ दीं। अतिथि कलाकार कुमारी काव्या जिंगर ने तलवारबाजी का शानदार प्रदर्शन किया। मिस्टर फ्रेशर और मिस फ्रेशर का चयन उनकी बौद्धिक क्षमता और प्रतिभा के आधार पर किया गया। मिस फ्रेशर का खिताब खुशी वैरागी और मिस्टर फ्रेशर का खिताब मिलिंद पाँचाल को मिला। इरम सबरी और सूरज पाल सिंह को प्रथम रनर-अप के रूप में सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को विद्यार्थियों ने उल्लास और उमंग के साथ जीवंत किया। निर्णायकों की भूमिका में डॉ. सबीहा सिंधी, डॉ. निरजा शेखावत और सुश्री रिद्धिमा शक्तावत ने विजेताओं का चयन किया। इस मौके पर डॉ. मोनिका राजावत और सुश्री सुदर्शना शक्तावत भी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संचालन नारायण देवासी और शिवानी चौहान ने किया।
इस आयोजन को सफल बनाने में छैयाँ डागरिया और वैदिका प्रजापत का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। यह जानकारी जनसंपर्क अधिकारी डॉ. कमल सिंह राठौड़ ने दी।