उदयपुर | भूपाल नोबल्स यूनिवर्सिटी, विज्ञान संकाय प्रौद्योगिकी विभाग के विद्यार्थियों ने एक दिन का साइंटिफिक एक्स्कर्जन किया। जिसमें उन्होंने कर्तोतक, जल एवं मृदा के सैंपल्स का संकलन बाघदड़ा क्रोकोडाइल कंजर्वेशन पार्क में किया। विज्ञान संकाय की अधिष्ठाता डॉ. रेनू राठौड़ एवं सह अधिष्ठाता डॉ. ऋतु तोमर के मार्गदर्शन से यह एक्सकर्जन सफलता पूर्ण हुआ जिसमें बी.एस सी. बायोटेक्नोलॉजी V सेमेस्टर, एम.एस सी.बायोटेक्नोलॉजी I एवं III सेमेस्टर और एम.एस सी. माइक्रोबायोलॉजी I सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। इस एक्स्कर्जन का उद्देश्य छात्रों को वैज्ञानिक अनुसंधान और नवाचार में उनकी रुचि को बढ़ावा देने का अवसर प्रदान करना है। छात्रों ने विभिन्न मिट्टी और जल नमूने संग्रहीत किए।विद्यार्थियों के साथ संकाय सदस्य डॉ विपिन नागदा, डॉ तन्वी अग्रवाल और कृष्णवीर सिंह झाला साथ रहे एवं उनके पर्यवेक्षण के अंतर्गत छात्र-छात्राओं ने सैंपल्स का संकलन किया। साथ ही विभागाध्यक्ष डॉ दिनेश कुमार ने विद्यार्थियों को अतिऔद्योगिकरण के कारण पर्यावरण में होने वाले दुष्परिणामों के बारे में अवगत कराया। इस ज्ञानवर्धक शोधयात्रा का विद्यार्थियों ने पूर्ण लुत्फ लिया और प्रसन्नता व्यक्त की.