उदयपुर : भूपाल भूपाल नोबल्स स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एनसीसी दिवस के उपलक्ष्य में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए लेफ्टिनेंट शैलजा राणावत (एस डब्ल्यू बीएनपीजी) ने बताया कि पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में एन सी सी गतिविधियों से जुड़े हुए विभिन्न विषयों को लेकर एनसीसी कैडेट्स ने आकर्षक चित्र बनाकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। इस अवसर पर सह अधिष्ठाता विज्ञान संकाय डॉ रितु तोमर ने उपस्थित कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से विद्यार्थी छिपी हुई प्रतिभा को सभी के समक्ष अभिव्यक्त करते हैं एवं भविष्य में उन्नति की राह प्रशस्त करने में सक्षम होते हैं। विश्वविद्यालय चेयरपर्सन कर्नल प्रो शिव सिंह सारंगदेवोत, मुख्य सचिव डॉ महेंद्र सिंह राठौड़, कुलसचिव डॉ निरंजन नारायण सिंह, प्रबंधक निदेशक मोहब्बत सिंह राठौड़ एवं अधिष्ठाता विज्ञान संकाय डॉ रेणू राठौड़ ने सभी एनसीसी कैडेट्स को इस दिवस पर अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की है। प्रतियोगिता में निर्णायक डॉ कंचन राणावत एवं श्रीमती चंचल माली थे। इस अवसर पर डॉ जयश्री सिंह भी उपस्थित रही।