उदयपुर भूपाल नोबल्स पब्लिक स्कूल में बच्चों के चाचा नेहरू के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में बाल मेले का आयोजन किया गया । प्राचार्या डॉ. सीमा नरूका ने बताया कि बाल मेले की विशेष बात रही कि बच्चों की रुचि की विभिन्न स्टॉलें अध्यापकों द्वारा लगाई गई। मेले का उदघाटन संस्था के गणमान्य अधकारियों द्वारा रिबिन काट कर किया गया। फन एंड फूड से लबरेज यह बाल मेला छात्रों एवं उनके अभिभावकों के लिए बेहद मनोरंजक एवं रोचक रहा ।प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक विद्यार्थियों में खूब उत्साह रहा,और खूब शॉपिंग की गेम खेल और अपनी किस्मत आजमाई।शिक्षकों द्वारा लगाई गई फूड स्टॉल्स में चटपटी चाट, पेस्ट्री, सैंडविच , पकौड़ा, भेल, चॉकलेट आदि स्वादिष्ट व्यंजन थे वहीं फन ज़ोन में रिंग गेम, बकेट-कॉइन, बोलिंग, रिमेंबरिंग आइटम्स आदि विभिन्न रोचक खेल थे। विद्यार्थियों के साथ उनके अभिभावकों में भी फन एंड फूड का भरपूर आनंद लिया। मेले में लकी ड्रॉ के लिए बच्चों ने कूपन खरीदे,और लकी ड्रा का परिणाम स्कूल चेयरमैन हनुमन्त सिंह बोहेड़ा ने किया जिसके परिणाम में दीपेश निनामा प्रथम, जयवर्धन सिंह द्वितीय एवं परीक्षित सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त कर विभिन्न पुरस्कार जीते। वही भूमिका एवं कृष्ण राज सिंह ने सांत्वना पुरस्कार जीते।