उदयपुर : भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय के प्रबंधन संकाय में नवीन विद्यार्थियों के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। तृतीय एवं द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों ने नवागंतुक विद्यार्थियों का स्वागत किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां व रेम्पवॉक के साथ अपनी प्रतिभा का परिचय दिया और मिस्टर फेशर व मिसफेशर बने। विद्यार्थियों ने उत्साह और उमंग के साथ प्रतिभागिता की। बी.एन.संस्थान एवं विद्या प्रचारिणी सभा के कार्यवाहक अध्यक्ष कर्नल प्रो.एसएस सारंगदेवोत, सचिव डॉ. महेन्द्रसिंह आगरिया, प्रबंध निर्देशक मोहब्बत सिंह राठौड़ और विश्वविद्यालय कुलसचिव डॉ निरंजन नारायण सिंह ने विद्यार्थियों को बधाई दी । प्रबंध संकाय अधिष्ठाता डॉ.रजनी अरोरा ने इस अवसर पर उद्बोधन देते हुए कहा कि नए विद्यार्थियों के परिचय का यह एक बेहतर माध्यम है। इस से हम एक दूसरे की प्रतिभा से परिचित होते हैं और एक दूसरे को अच्छी तरह जानने का अवसर मिलता है। उन्होंने नवागंतुक विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं। विभागाध्यक्ष डॉ रजनी अरोरा ने बताया कि केशव पाल सिंह मिस्टर फ्रेशर व मिस फेशर मीनाक्षी शर्मा, नैनसी गोतम बनी। इस अवसर पर डॉ. शुभी धाकड, डॉ सुतीक्षण सिंह राणावत, डॉ राहुल खन्ना, डॉ मनोज कुमार शर्मा, डॉ अंजलि गोयल, डॉ डिम्पल सिंह गौर, डॉ पूजा नंदवाना एवं मीनाक्षी राठौर सहित बीबीए व एमबीए के विद्यार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन विनीत व झलक ने किया।