GMCH STORIES

वर्तमान में हर युवा को जज्बा, मकसद एवं प्रस्तुतिकरण ही उसे जीवन के लक्ष्यों को प्राप्त करने में सक्षम बनाएगा

( Read 2405 Times)

07 Sep 24
Share |
Print This Page
वर्तमान में हर युवा को जज्बा, मकसद एवं प्रस्तुतिकरण ही उसे जीवन के लक्ष्यों को प्राप्त करने में सक्षम बनाएगा

उदयपुर : भूपाल नोबल्स संस्थान के कुंभा सभागार में कारगिल युद्ध में अपने शौर्य एवं साहस से सभी को चकाचौंध करने वाले शरीर पर 18 गोलियां झेलने वाले और यूपी के सर्वोच्च सम्मान यश भारती और वीरता के सर्वोच्च पुरस्कार परमवीर चक्र विजेता कैप्टन योगेंद्र सिंह यादव ने अपने भावपूर्ण वीर रस से ओतप्रोत शब्दों से उपस्थित समस्त एनसीसी कैडेट्स एवं स्टाफ में नया जोशऔर जुनून को उत्पन्न कर दिया। वे भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय में आयोजित मोटिवेशनल कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे। उन्होंने कारगिल युद्ध का आंखों देखा हाल एवं उपस्थित हालातों को सभी के समक्ष रूबरू प्रस्तुत किया। जिससे उपस्थित सभी मंत्र मुग्ध होकर सुनते रहे। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि पाश्चात्य  जीवन शैली को त्याग कर प्रकृति के साथ अपने आप को जोड़े। परिस्थितियों के साथ सामंजस्य कर अपने लक्ष्य निर्धारित करें। अनुशासन और चरित्र निर्माण को प्रथम आवश्यकता बताया, विद्यार्थियों को जीवन का लक्ष्य निर्धारित कर सम्पूर्ण मन मस्तिष्क से कर्म करने की बात कही।साथ ही आईएमसीटीएफ संस्था की ओर से सामाजिक कार्यकर्ता एवं मोटिवेशनल स्पीकर गुणवंत सिंह कोठारी ने मेवाड़ की धरा पर सदियों से होने वाले बलिदान एवं शौर्य की गाथाओं से भरे एक से बढ़कर एक उदाहरण प्रस्तुत किये। इस अवसर पर सभी उपस्थित अतिथियों का स्वागत भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय के कुल सचिव डॉ निरंजन नारायण सिंह राठौड़ अपने स्वागत उद्बोधन से किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय चेयरपर्सन कर्नल प्रो.शिव सिंह सारंगदेवोत ने अटल बिहारी वाजपेई की कविता 'हार नहीं मानूंगा' सुना कर उपस्थित सभी कैडेट्स को राष्ट्र के लिए समर्पण की भावना को विकसित करने पर जोर देते हुए संस्कारों के विकास पर बल दिया। इस अवसर पर संयुक्त सचिव राजेंद्र सिंह ताणा, प्रबंध निदेशक मोहब्बत सिंह राठौड़, वित्त मंत्री शक्ति सिंह कारोही, कुलसचिव डॉ निरंजन नारायण सिंह राठौड़ विद्या प्रचारिणी सभा सदस्य युवराज सिंह राठौड़, डीन पी जी स्टडीज डॉ प्रेम सिंह रावलोत, विज्ञान संकाय अधिष्ठाता डॉ. रेणू राठौड़, सह अधिष्ठाता डॉ.रितु तोमर, मेजर अनीता राठौड़, लेफ्टिनेंट हरिओम सिंह राणावत, लेफ्टिनेंट शैलजा राणावत एवं कैप्टन चंद्रपाल सिंह चौहान, फ्लाइंग ऑफिसर डॉ.सुतीक्ष्ण सिंह सहित सभी संकाय के अधिष्ठाता एवं सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में परमवीर चक्र विजेता के साथ सभी स्टॉफ और एन सी सी के कैडेट्स ने मुलाक़ात की, उनके जीवन के उद्देश्य और लक्ष्य पूछे और देशहित में काम करने के लिये प्रोत्साहित किया, सामूहिक फोटो खिंचवाये, विद्यार्थियों ने इस बहुत ही यादगार और ऐतिहासिक मुलाक़ात पर बहुत प्रसन्नता व्यक्त की। यह जानकारी जनसम्पर्क अधिकारी डॉ कमल सिंह राठौड़ ने दी।

 

 

 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like