GMCH STORIES

बीएन फार्मेसी में "एक पेड़ मां के नाम" कार्यक्रम में वृक्षारोपण

( Read 2353 Times)

15 Jul 24
Share |
Print This Page

बीएन फार्मेसी में "एक पेड़ मां के नाम" कार्यक्रम में वृक्षारोपण

उदयपुर  : बी एन विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय में वृक्षारोपण कार्यक्रम "एक पेड़ मां के नाम" आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम भारत विकास परिषद शाखा उदय के संयुक्त प्रावधान में किया गया। इस कार्यक्रम के तहत विभिन्न फलदार पौधों का रोपण किया गया। भारत विकास परिषद द्वारा चलाए जा रहे "सेवा पखवाड़ा" के तहत बी एन कॉलेज परिसर में उदय शाखा के 35 वर्ष पूर्ण होने पर 35 फलदार तथा छायादार पौधे लगाए। इस कार्यक्रम में परिषद अध्यक्ष संतोष कुमार जैन, सचिव डॉ भूपेंद्र व्यास, अशोक बाबेल, सुंदरलाल जैन, डॉ बी एल हीरावत, बी एल खमेसरा, अनिल गोधा, डॉ डी के गुप्ता, अनिल चपलोत, चंद्रेश बापना, महेंद्र जैन, अभय मेहता, कोमल भंडारी, अशोक नागोरी एन के सिरोया, हरीश कुमावत, मंजु जैन तथा फार्मेसी कॉलेज के डीन डॉ.वाई एस सारंगदेवोत, डॉ.चेतन सिंह चौहान, डॉ एम एस राणावत, डॉ एस एस  सिसोदिया, डॉ.कमल सिंह राठौड़, डॉ. कोमल शर्मा, डॉ.अंजु गोयल, डॉ. आर पी एस राठौड़, डॉ मीनाक्षी भरकतीया, आलोक भार्गव, डॉ. जय सिंह वाघेला, डॉ. सी एस शर्मा, डॉ. रविंद्र कांबले, डॉ. अंशु शर्मा, डॉ जीतेन्द्र सिंह, डॉ भवानी सिंह, डॉ हर्षवर्धन सिंह तथा समस्त स्टाफ की उपस्थिति रही। कार्यक्रम समापन में शाखा की ओर से अध्यक्ष संतोष कुमार जैन ने धन्यवाद अदा करते हुए कहा कि बी.एन.फार्मेसी  के संकाय सदस्यों द्वारा सहयोग प्रदान कर एक सराहनीय  एवं अनुकरणीय कदम उठाया गया। धरती के श्रृंगार करने के लिए एवं जीवन को निरंतर बनाए रखने के लिए पेड़ लगाना और उससे प्राप्त ऑक्सीजन से जीवन को सुंदर बनाना आज की मुख्य आवश्यकता है। संस्थान के कार्यवाहक अध्यक्ष कर्नल प्रो एस एस सारंगदेवोत, मंत्री डॉ एम एस राठौड़ और प्रबंध निदेशक मोहब्बत सिंह रूपाखेड़ी ने इसके लिए सभी सहयोगीयों को धन्यवाद और बहुत-बहुत साधुवाद प्रेषित किया।
 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like