उदयपुर 8 जनवरी: 68वीं राज्य स्तरीय रग्बी फुटबॉल प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर बीएन स्कूल की छात्रा सुश्री तमन्ना कुंवर सारंगदेवोत का चयन स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया राजस्थान टीम में हुआ है। विद्या प्रचारिणी सभा के प्रबंध निदेशक मोहब्बत सिंह राठौड़ और जोइंट सेक्रेटरी राजेंद्र सिंह ताणा ने इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी। विद्यालय के प्रधानाचार्य वीरेंद्र सिंह चुंडावत ने बताया कि सुश्री तमन्ना कुंवर ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता पटना, बिहार में भाग लेकर राजस्थान टीम का प्रतिनिधित्व किया और विद्यालय तथा संस्थान का नाम रोशन किया। शारीरिक शिक्षक श्री नाहर सिंह झाला ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी।