मुख्य अतिथि प्रो. चेतन सिंह चौहान का स्वागत शिक्षा संकाय की अधिष्ठाता प्रो. चित्तौड़ा ने किया। उद्घाटन उद्बोधन में प्रो. चौहान ने खेलों और सांस्कृतिक गतिविधियों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ सह-शैक्षणिक गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लेने का संदेश दिया। उन्होंने सभी प्रशिक्षणार्थियों को खेल की भावना को प्राथमिकता देते हुए खेलों में हिस्सा लेने की प्रेरणा दी और उन्हें खेल की शपथ दिलवाई।
कार्यक्रम के दौरान शिक्षा संकाय द्वारा आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी पर भी चर्चा की गई। इस अवसर पर कर्नल (प्रो.) शिव सिंह सारंगदेवोत, कार्यवाहक अध्यक्ष, विद्या प्रचारिणी सभा, प्रो. महेन्द्र सिंह आगरिया, मंत्री, विद्या प्रचारिणी सभा, मोहब्बत सिंह राठौड़, प्रबंध निदेशक, विद्या प्रचारिणी सभा, तथा डॉ. निरंजन नारायण सिंह राठौड़, कुलसचिव, भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय ने आयोजन की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम में शिक्षा संकाय के सभी प्रशिक्षणार्थी और संकाय सदस्य उपस्थित रहे।