उदयपुर, 11 दिसंबर: भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा संकाय में यूजीसी के 'फिट इंडिया मूवमेंट' के तहत आयोजित सात दिवसीय योग एवं ध्यान कार्यक्रम का तीसरा दिन 11 दिसंबर 2024 को संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत महामृत्युंज मंत्र और गायत्री मंत्र के जाप से हुई, जिससे दिन का आरंभ एक आध्यात्मिक माहौल में हुआ। योग आचार्य पुष्कर पांडे द्वारा छात्रों को विभिन्न योगासन, प्राणायाम और सूर्य नमस्कार का अभ्यास करवाया गया। फिट इंडिया वीक के अंतर्गत फन गेम्स भी आयोजित किए गए, जिनमें 120 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस अवसर पर डीन डॉ. भूपेंद्र सिंह चौहान ने फिटनेस के महत्व पर व्याख्यान दिया। कल के कार्यक्रम में विशेषज्ञ के रूप में आयुर्वेदाचार्य डॉ. नरेंद्र सनाढय उपस्थित रहेंगे।
यह जानकारी कार्यक्रम की नोडल अधिकारी डॉ. प्रीति कच्छावा द्वारा प्रदान की गई।