उदयपुर, भूपाल नोबल्स संस्थान के भूपाल नोबल्स स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय के दृश्य कला विभाग द्वारा विद्यार्थियों के लिए पोट्रेट बनाने की कला की बारीकियों से अवगत करवाने हेतु एक दिवसीय पोट्रेट निर्माण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय अधिष्ठाता डाॅ. शिल्पा राठौड़ ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में वर्तमान परिदृश्य को देखते हुए इस प्रकार की कार्यशालाओं से कौशल का विकास होता है। इस प्रकार के आयोजन की सततता बनी रहनी चाहिए। कार्यशाला संयोजक डाॅ. कंचन राठौड़ ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत विद्यार्थियों में कौशल संवर्धन हेतु इस प्रकार की कार्यशाला का आयोजन किया गया है। इस कार्यशाला में कलाकार दूर्शित भास्कर ने विद्यार्थियों को पोट्रेट बनाने की कलाओं कीे बारीकियों से अवगत कराया।
विभाग की सहायक आचार्य डाॅ भावना झाला ने बताया कि विद्यार्थी इस कला के माध्यम से आजीविका अर्जित कर सकते हैं। इस अवसर पर महाविद्यालय के संकाय सदस्य डाॅ. अपर्णा शर्मा, डाॅ. पंकज मरमट, डाॅ. रेखा मेनारिया सहित विद्यार्थियों ने कार्यशाला का अवलोकन किया।