GMCH STORIES

भीलवाड़ा में छह कक्षाओं का निर्माण पूर्ण

( Read 497 Times)

26 Apr 25
Share |
Print This Page

भीलवाड़ा में छह कक्षाओं का निर्माण पूर्ण

भीलवाड़ा — राउंड टेबल इंडिया की सामाजिक पहल ‘फ्रीडम थ्रू एजुकेशन’ (FTE) के तहत भीलवाड़ा के नारायणपुरा में छह कक्षाओं का निर्माण कार्य सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया। आज आयोजित भव्य समारोह में इन कक्षाओं को स्थानीय सरकारी विद्यालय को विधिवत हस्तांतरित किया गया।

समारोह में राउंड टेबल इंडिया के नेशनल प्रेसिडेंट श्री चैतन्य देव सिंह, एरिया चेयरमैन श्री अनुतोष संचेती, भीलवाड़ा यूनाइटेड राउंड टेबल 184 के चेयरमैन श्री मेहुल रारा तथा लेडीज़ सर्कल 96 की चेयरपर्सन श्रीमती मोनिका दरक उपस्थित रहे। टेबल सचिव मनीष गुप्ता, प्रोजेक्ट कन्वीनर गौरवजी दरक और संध्या शर्मा ने भी कार्यक्रम में भाग लिया।

भीलवाड़ा यूनाइटेड राउंड टेबल 184 ने इससे पहले 9 स्कूल परियोजनाओं को पूर्ण किया है और अब तक कुल 10 विद्यालयों के निर्माण में योगदान दिया है।

राष्ट्रीय स्तर पर, राउंड टेबल इंडिया ने 1998 से ‘फ्रीडम थ्रू एजुकेशन’ परियोजना के तहत 3,347 परियोजनाओं में 7,890 कक्षाओं का निर्माण कर लगभग 8.67 मिलियन बच्चों को लाभान्वित किया है।

संस्था का उद्देश्य “सभी के लिए शिक्षा” को साकार करना है, और भीलवाड़ा यूनाइटेड राउंड टेबल 184 इसी संकल्प के साथ कार्य कर रहा है।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like