GMCH STORIES

मन मे हो भाव तो सेवा बने स्वभाव: विधायक कोठारी

( Read 871 Times)

24 Apr 25
Share |
Print This Page
मन मे हो भाव तो सेवा बने स्वभाव: विधायक कोठारी

भीलवाड़ा। विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना विधानसभा भीलवाड़ा के माध्यम से शहर विधायक अशोक कोठारी ने दिव्यांगजनो का आज हरि शेवा वाटिका प्रांगण में स्कूटी वितरण समारोह आयोजित हुआ। सर्वप्रथम अतिथियों ने भारत माता की तस्वीर पर माल्यार्पण करते हुए दिप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। स्वागत सम्मान के कार्यक्रम को स्थगित करते हुए जम्मू कश्मीर पहलगाम की बेसन घाटी में हुए आतंकवादियों के  हमले में निर्दोष शहीदो को 2 मिनट का मौन रखकर श्रदांजलि अर्पित की, तत्पश्चात दिव्यांग भाइयों-बहनों को एक साथ वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शुभ मुहूर्त में चाबी देकर ससम्मान भोजन करवाकर स्कूटीयां सौंपी गई। मीडिया प्रभारी पंकज आडवाणी ने बताया कि, स्कूटी पाकर सभी के चेहरे पर एक अलग सी सुकून और खुशी नजर आई। सभी दिव्यांगजनो को स्कूटी वितरित की गई, जिससे वे स्वतंत्र रूप से कार्यस्थल, शैक्षणिक संस्थान या अन्य आवश्यक स्थलों तक पहुँचते हुए अपना जीवन निर्वाह करते हुए दायित्व निभा सके तथा वह किसी प्रकार से अपने आप को समाज से अलग और किसी पर निर्भर या बोझ जैसे भावना उनमें ना आए और वो स्वतंत्र रूप से आत्मसम्मान के साथ बिना किसी पर निर्भर रहकर अपने दैनिक कार्य आनंद से संपादित कर सके। विधायक कोठारी ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री व भीलवाड़ा प्रभारी मंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा का आभार जताया। शंकर होंडा के संदीप जैन व टीम ने दिव्यांगजनो को स्कूटी संचालन व रख-रखाव के बारे में जानकारी दी। वहीं विधायक कोठारी मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि भीलवाड़ा विधानसभा के विकास को लेकर हर संभव प्रयास कर रहे है, भविष्य के लिए चहुमुखी विकास के लिए हम दृढ संकल्पित है।


इस मौके पर महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन के आशीर्वचन, शहर विधायक अशोक कोठारी की अध्यक्षता, पूर्व न्यास अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण डाड, महापौर राकेश पाठक, विश्वबंधु सिंह राठौड़ ने भी संबोधित किया। वहीं विचार परिवार के डॉ. शंकर माली, ओमप्रकाश बुलिया, रविन्द्र जाजू, जमनालाल सोनी, बद्रीलाल सोमानी, एडवोकेट राजकुमार शर्मा, ओमप्रकाश लड्ढा उपस्थित थे। मंच संचालन बाबूलाल टाक ने किया।


कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि एसपी धर्मेंद्र यादव, एडीएम सिटी प्रतिभा देवठिया, सीएमएचओ सीपी गोस्वामी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारी नूतन शर्मा, भगवान सिंह चौहान, उप महापौर रामनाथ योगी, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष लादूलाल तेली, प्रदीप सांखला, डॉ. अशोक खटवानी, ऑर्थोपेडिक डॉ. दिनेश बैरवा थे। समाजसेविका आशा रामावत, गोर्वधन सिंह कटार, कैलाश जीनगर, सत्यनारायण गुग्गड मंचासीन थे।


इन दिव्यांगों को मिली स्कूटी

विनोद कोली, सुमन टेलर, घनश्याम बैरवा, गीतादेवी, लक्ष्मण प्रजापत, राजू गुर्जर, अनिल चौधरी, अर्चना जैन, कैलाश कृपलानी, सुश्री चन्दा जाट, ओम प्रकाश दमामी, अभय कुमार इनानी, सुरेंद्र सिंह भाटी, धनराज चौहान, मोहम्मद इरशाद, जय कुमार कोली, हेमंत कुमार कोली, प्रताप सिंह चौहान, ओम प्रकाश मोची, प्रदीप कुमार गाछा, अमित खोईवाल, हेमलता सिन्धी, विजय कुमार मोची, भागीरथ, संतोष तिवारी, इमरान, कैलाश कंवर, अक्षत, मोहम्मद सहीद, सुश्री रीना भाट, साक्षीपाल, कोविद पारीक, लक्ष्मण लाल मीणा, सोनिया जाजू, अंकुर बांगड़, भावना, भैरूलाल माली, मोहम्मद जफर, जयपाल सिंह, दीपाजोशी, चन्द्र प्रकाश खटीक, लाली देवी तम्बोली, प्रवीण कुमार अजमेरा, ममता, अनुराधा टेलर, छोटूलाल कोली, लवनरेश पाठोदीया, सत्येन्द्र कुमार, भारत कुमार, मुकेश छीपा, त्रिलोक चन्द्र खटीक, राधादेवी प्रजापत को मिली स्कूटी।                                                  


इस अवसर पर संत गोविंद राम, ब्रह्मचारी मिहिर, पवन लोढा, अभिषेक जैन, ओमप्रकाश दमामी, अंशुल कोठारी, कन्हैयालाल स्वर्णकार, संजय राठी, विवेक निमावत, गोविंद राठी, राधेश्याम सोमानी, विश्वप्रताप सिंह सुरास, राजकुमार ईनाणी, किशोर लखवानी, कमल कोठारी, एडवोकेट हंसराज यादव, अर्पित कोठारी, अनिल कोठारी, रमेश चंद्र मुंदड़ा, महावीर खंडेलवाल, बिलेश्वर डाड, छितर गैंगट, अमन शर्मा, सूंदर लाल बम्बोड़ा, शंभु वैष्णव, गिरेन्द्र मिश्रा, दिनेश सुथार, लक्ष्मीकंवर राणावत, सुनीता स्वर्णकार, कविता छिपा, रेखा चौहान, पुष्पा राघव, माया कंवर राठौड़, भगत सेन, अरुण विश्नोई, केदार जागेटिया, भागचंद झाँझावात, लादूलाल गुर्जर, चतर सिंह राठौड़, मनोज शर्मा, चेतन मानसिंहका, शंकर गुर्जर, मुकेश शर्मा मंगलपुरा, अजय पाराशर, प्रिंस जैन, सारथी करण सिंह के साथ ही बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like