(mohsina bano)
भीलवाड़ा
समरस संस्थान साहित्य सृजन भारत, गांधीनगर (गुजरात) का राष्ट्रीय अधिवेशन एवं दशाब्दी समारोह 12 अप्रैल को भीलवाड़ा के महर्षि गौतम भवन में आयोजित किया जाएगा। संस्थापक-संचालक डॉ. मुकेश कुमार व्यास 'स्नेहिल' ने बताया कि समारोह को लेकर सदस्यों में खासा उत्साह है और ऑनलाइन पंजीयन की प्रक्रिया जारी है।
अधिवेशन में अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय, प्रांतीय, संभागीय व जिला स्तरीय पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य और समरस सदस्य साहित्यकार भाग लेंगे।
समारोह का प्रथम सत्र सुबह 10 बजे दीप प्रज्वलन, सरस्वती पूजन और वंदन से शुरू होगा। इससे पूर्व सुबह 9 बजे से पंजीयन किया जाएगा। इस सत्र में अतिथि स्वागत एवं 51 साहित्यकारों का “समरस प्रेम पुष्प 2025” सम्मान से अभिनंदन किया जाएगा।
द्वितीय सत्र में दोपहर 3 बजे से कवि सम्मेलन होगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. शशि जैन और महामंत्री कवि आनंद जैन 'अकेला' ने बताया कि समारोह की सभी तैयारियां अंतिम चरण में हैं, जिनमें कोटा इकाई अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार जैन सहित सभी पदाधिकारी सक्रिय हैं।
भीलवाड़ा इकाई अध्यक्ष बृज सुंदर सोनी ने बताया कि स्थानीय सदस्य समारोह की सफलता के लिए दिन-रात जुटे हैं।
अब तक डॉ. शशि जैन चंद्रिका (कोटा), आर.के. जैन (कोटा), श्रीमती संध्या रानी (झारखंड), सुरेंद्र शर्मा 'बशर' (अहमदाबाद), संतोष शर्मा (अहमदाबाद), डॉ. श्यामसिंह राजपुरोहित (जयपुर), गोविन्द गुरु पटवारी (धौलपुर), मीना शर्मा (धौलपुर), सविता धर (झारखंड), दसरथ सिंह दबंग (भीलवाड़ा), राकेश आनन्दकर (अजमेर), डॉ. विजयप्रताप सिंह (अहमदाबाद), राजेश मित्तल (भीलवाड़ा), गौरव भारद्वाज (धौलपुर), ओम उज्ज्वल (भीलवाड़ा), साधना शर्मा (कोटा), रुद्र प्रताप (धौलपुर), डॉ. उमासिंह किसलय (अहमदाबाद), डॉ. वैदेही गौतम (कोटा), विजय जोशी (कोटा), सुनील चौरे उपमन्यु (खंडवा), तारकेश्वर चौरे (खंडवा), मनोहरलाल कुमावत (भीलवाड़ा), डॉ. विभा प्रकाश (लखनऊ), प्रेम सोनी (भीलवाड़ा), श्याम सुंदर तिवारी मधुप (भीलवाड़ा), मधुसिंह महक (भीलवाड़ा), शशि ओझा (भीलवाड़ा), कृष्णा माहेश्वरी (भीलवाड़ा), नरेंद्र वर्मा 'नरेन' (भीलवाड़ा), रजनी शर्मा (धौलपुर), कवि आनंद जैन अकेला (कटनी), अरुण ठाकर (जयपुर), राजेन्द्र कुमार पुरोहित (जयपुर) और गायत्री सरगम (भीलवाड़ा) की उपस्थिति सुनिश्चित हो चुकी है।
सभी प्रतिभागियों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पूर्ण हो चुके हैं।