GMCH STORIES

मंत्री कुमावत ने कांग्रेसपर किया पलटवार

( Read 69706 Times)

27 Dec 24
Share |
Print This Page
मंत्री कुमावत ने कांग्रेसपर किया पलटवार

राजस्थान के पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने गुरुवार को भीलवाड़ा जिले के गुलाबपुरा उपखंड के खारी का लांबा ग्राम पंचायत में 3.51 करोड़ रुपये की लागत से पूरे किए गए विकास कार्यों का लोकार्पण किया। इस अवसर पर मंत्री ने सरकारी योजनाओं की उपलब्धियां गिनाते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के बयानों पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की।

ग्रामीणों को पट्टे और बालिकाओं को साइकिल वितरित

खारी का लांबा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में मंत्री कुमावत ने 245 ग्रामीणों को उनके घरों के पट्टे वितरित किए। साथ ही पंचायत क्षेत्र की पांच होनहार बालिकाओं को साइकिलें भी प्रदान की गईं। कार्यक्रम में आसींद विधायक जब्बर सिंह सांखला, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, हुरड़ा प्रधान कृष्णा सिंह राठौड़, और खारी का लांबा सरपंच दिव्यानी राठौड़ सहित अन्य भाजपा नेता और अधिकारी उपस्थित थे।

कांग्रेस पर तीखा पलटवार

मंत्री कुमावत ने कांग्रेस के बयानों का जवाब देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में सरकार संवेदनशीलता और विकास के विजन के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता फालतू की राजनीति कर जनता को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने विपक्ष से आग्रह किया कि राज्य को मजबूत बनाने के लिए सत्ता पक्ष और विपक्ष को मिलकर काम करना चाहिए।

पशुपालन योजनाओं पर चर्चा

मंत्री कुमावत ने राज्य सरकार की मंगल पशु बीमा योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि यह योजना पशुपालकों को पशु मृत्यु पर बीमा का लाभ प्रदान करती है। उन्होंने बताया कि 536 मोबाइल वेटनरी यूनिट्स राज्यभर में सक्रिय हैं, जो टोल-फ्री नंबर 1962 पर कॉल करने पर पशु उपचार की सुविधा घर तक पहुंचा रही हैं।

ग्रामीण विकास के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता

मंत्री ने ग्रामीण विकास और पशुपालन के प्रति राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाएं न केवल पशुपालकों को राहत दे रही हैं, बल्कि उनके आर्थिक सशक्तिकरण में भी सहायक सिद्ध हो रही हैं।

भाजपा नेताओं की सराहना

कार्यक्रम में भाजपा नेताओं ने राज्य सरकार की नीतियों की प्रशंसा की। भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा है, और सरकार की योजनाएं हर वर्ग के लिए लाभकारी साबित हो रही हैं।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like