GMCH STORIES

कलेक्टर  टीना डाबी को राज्य स्तरीय सम्मान

( Read 178444 Times)

05 Dec 24
Share |
Print This Page
कलेक्टर  टीना डाबी को राज्य स्तरीय सम्मान

व्यांगजन दिवस के अवसर पर जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह के दौैरान विशेष योग्यजन (दिव्यांगजन) के कल्याण और सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों* के लिए आईएएस टाॅपर और बाड़मेर जिला कलक्टर टीना डाबी को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोेत एवं आयुक्त एवं विशिष्ट शासन सचिव एच गुइटे* ने स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। विदित है की टीना डाबी वर्तमान में बाड़मेर में जिला कलेक्टर के पद पर पदस्थ हैं और कलेक्टर लगने के बाद टीना डाबी ने बाड़मेर जिले में नवो बाड़मेर के तहत समन्वित प्रयास, सशक्त समाज अभियान के तहत दिव्यांगजन कल्याण के लिए वृहद स्तर पर प्रयास किए गए  है। इसकी राज्य स्तर पर भी सराहना करते हुए बाड़मेर जिले को रोल मॉडल मानते हुए अन्य जिलो मे भी इसकी तर्ज पर दिव्यांगजन कल्याण के लिए अभियान चलाया जाएगा।

 विदित है की कलेक्टर टीना डाबी ने अपने प्रशिक्षु कल के दौरान भीलवाड़ा में उपखंड अधिकारी के पद पर रहते हुए विधानसभा चुनाव में भी मतदान को बढ़ाने के लिए नवाचार किया था जिसकी भी राज्य स्तर पर काफी सराहना की गई थी तथा इसके अलावा कोरोना कल के अंदर भी टीना डाबी में अपनी कार्य को चला दिखाई थी


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like