**भीलवाड़ा:** सृजन संस्था, भीलवाड़ा द्वारा महिला सशक्तिकरण को लेकर दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन 5 और 6 अक्टूबर को किया जाएगा। प्रेस वार्ता में सृजन संस्था की अध्यक्षा ममता मोदानी ने बताया कि महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से महेश छात्रावास में पहली बार राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। दोनों दिन कार्यक्रम में प्रवेश सभी के लिए निशुल्क रहेगा, जबकि गरबा डांडिया नाइट में श्रेणी अनुसार पास व्यवस्था रखी गई है।
सृजन संस्था की साक्षी मोदानी ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि सृजन संस्था महिला सशक्तिकरण को बढ़ाने के लिए पिछले 4 सालों में कई छोटे-छोटे कार्य कर रही है। इस संस्था द्वारा भीलवाड़ा में पहली बार इतना बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य दो दिवसीय कार्यक्रम से प्राप्त राशि को महिला विकास के विभिन्न कार्यक्रमों में लगाना है। इनमें प्रमुख रूप से हाथ कढ़ाई मशीन खरीदी जाएगी, और उन मशीनों पर महिलाओं को प्रशिक्षित तथा सशक्त किया जाएगा।
कार्यक्रम का उद्घाटन 5 अक्टूबर को महेश छात्रावास में होगा, जिसमें मुख्य अतिथि भीलवाड़ा जिला कलेक्टर नामित मेहता, उद्योगपति एवं समाजसेवी रामपाल सोनी, भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी, सहित विभिन्न गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे।
प्रेस वार्ता में बताया गया कि 5-6 अक्टूबर को महेश छात्रावास में आयोजित सृजन कार्यशाला में महिला सशक्तिकरण पर आधारित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान पूरे भारत से विभिन्न स्टॉल एवं प्रदर्शनी, सृजन बिज कार्यशाला, आत्मनिर्भरता, अपने उद्यमशीलता के सपने को तैयार करना, "Getting Things Done", और "सिद्धांत से व्यवहार तक" विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा सत्र लिए जाएंगे। महिला सशक्तिकरण पर आधारित डांस ड्रामा प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा।
इसके साथ ही, दो दिवसीय ग्रुप डांडिया तथा गरबा प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा। कार्यक्रम में विजेताओं को विशेष आकर्षक उपहारों के साथ सम्मानित किया जाएगा। दो दिवसीय प्रदर्शनी के साथ विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, गुजराती तर्ज पर ओपन डांडिया व गरबा महोत्सव और विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेताओं को नकद पुरस्कार, लैपटॉप आदि आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे।
भीलवाड़ा में महिलाओं को सशक्त करने के लिए इस तरह का पहला विशाल आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में सृजन संस्था की अध्यक्ष ममता मोदानी, साक्षी मोदानी, सुरभि चोपड़ा, गुरुशा शर्मा, नेहा पोखरना, तनीषा सिंघवी, अनुजा बाबेल, पूजा गलौंडिया, डॉ. कृतिका लड़ा, पूनम भदादा, सुरभि समदानी, कृति लड्ढा, मधु नागपाल, दीपा राठी, भाग्यश्री चांडक आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का कुशल संचालन पीआरओ डा. राजकुमार जैन ने किया।