विश्व की सबसे लंबी विशालकाय पगड़ी विशेष आकर्षण का केंद्र रही आमजन में रहा कोतूहल
भीलवाड़ा भाजपा प्रदेश महामंत्री सांसद दामोदर अग्रवाल का विशेष सम्मान करते हुए राजस्थान जन मंच अध्यक्ष कैलाश सोनी के नेतृत्व मे सबसे लंबी पचरंगी पगड़ी 2775 फीट 5650 स्क्वायर फीट ,6 फीट ऊंची और 4 फीट चौड़ी विशालकाय बनाई गई
राजस्थान जनमंच अध्यक्ष कैलाश सोनी के नेतृत्व में भाजपा प्रदेश महामंत्री सांसद दामोदर अग्रवाल को विश्व की सबसे लंबी विशालकाय पचरंगी पगड़ी का वजन 22 किलो 800 ग्राम की भाजपा जिला कार्यालय भीलवाड़ा मे पहनाकर विशेष रूप से सम्मानित किया इसको लेकर भारत वर्ष में विशेष चर्चा शुरू हो गई है इस कार्यक्रम की लाइव रिकॉर्डिंग हुई हजारों लोगों की उपस्थिति में यह कार्यक्रम हुआ इस पगड़ी को देखने के लिए हुजूम उमड़ पड़ा लोग सेल्फी लेने लगे
विदित रहेगी इससे पूर्व विश्व की सबसे लंबी पगड़ी गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में मध्य प्रदेश के बैतूल शहर में 26 अगस्त 2022 को 1133 फीट लंबी 3716 स्क्वायर फीट की पगड़ी का रिकॉर्ड बना था उसे रिकॉर्ड को आज तोड़ दिया गया है और नया रिकॉर्ड दर्ज करने की कार्रवाई की जाएगी
2775 फीट पगड़ी को बांधने के लिए 20 वर्षों से लगातार पगड़ी बांध रहे सुरेंद्र सिंह चुंडावत जोगरास एवं उनकी टीम द्वारा पगड़ी को विशेष रूप से तैयारी किया है
विदित रहे की इससे पूर्व राजस्थान जन मंच अध्यक्ष कैलाश सोनी के नाम पर तीन विश्व रिकॉर्ड दर्ज हो चुके हैं जिसमें विश्व की सबसे बड़ी रोटी 11.25 x 11.25 फीट 185 किलो वजन हरी सेवा धाम भीलवाड़ा में ,विश्व की सबसे लंबी पुष्प माला राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री गौतम जी दक को भीलवाड़ा मे , गुजरात राज्य के नीलकंठ धाम स्वामीनारायण मंदिर पोइचा में विश्व का सबसे बड़ा तिरंगा हार 1008 फीट लंबा का रिकॉर्ड दर्ज हो चुका है