GMCH STORIES

योग दिवस कार्यक्रम में हो आमजन की समुचित सहभागिता : एडीएम श्री रतन कुमार

( Read 2567 Times)

14 Jun 24
Share |
Print This Page
योग दिवस कार्यक्रम में हो आमजन की समुचित सहभागिता : एडीएम श्री रतन कुमार

भीलवाड़ा।  अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर 21 जून को जिला मुख्यालय पर प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर जिला कलक्टर श्री नमित मेहता के निर्देशानुसार शुक्रवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन श्री रतन कुमार, एडीएम सिटी श्रीमती वंदना खोरवाल तथा विभिन्न योग संस्थाओं व संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति में कलेक्ट्रट सभागार में बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की गई और विभिन्न अधिकारियों को दायित्व प्रदान कर उनके निर्वहन के लिए आवश्यक निर्देश दिए। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जिला मुख्यालय, समस्त उपखण्ड मुख्यालय तथा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर प्रातः 7 बजे से 8 बजे तक अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह आयोजित किया जाएगा।

इस मौके पर अति. जिला कलक्टर श्री रतन कुमार ने कहा कि योग समूची दुनिया को भारत की एक महान देन है। वर्तमान समय में मनुष्य अनेक शारीरिक-मानसिक बीमारियों से जूझ रहा है। ऐसे में योग लोगों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। बड़ी संख्या में लोग योग का लाभ उठा रहे हैं लेकिन इसका अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किए जाने की जरूरत  है। इसलिए अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर होने वाले कार्यक्रम में व्यक्तिगत रूचि लेते हुए यह सुनिश्चित करें कि कार्यक्रम में अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, विद्यार्थियों के साथ-साथ आमजन की समुचित सहभागिता हो। उन्होंने कार्यक्रम को सफल व बेहतर बनाने के लिए आयुर्वेद विभाग के अधिकारी को आवश्यक निर्देश प्रदान किए।

अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर वंदना खोरवाल ने बताया कि जिला से लेकर ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत स्तर पर योग दिवस कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों को बेहतर, सफल एवं सार्थक बनाने के लिए सभी मनोयोग से कार्य करें। उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय स्थित नगर परिषद के चित्रकूट धाम में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें दक्ष योग प्रशिक्षकों द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार योगाभ्यास कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम में अधिकारी, जनप्रतिनिधि, खिलाड़ी, विद्यार्थी, एनएसएस एवं एनसीसी कैडेट्स एवं आमजन शिरकत करेंगे। उन्होंने कार्यक्रम के समुचित प्रचार-प्रसार, सभी व्यवस्थाओं, प्राथमिक उपचार, एंबुलैंस आदि सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश प्रदान किए। बैठक के दौरान योग से जुड़ी विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए अपने विभिन्न सुझाव भी दिए तथा योग के महत्व को साझा किया।

आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक एवं जिला नोडल अधिकारी डॉ ओपी नागर तथा सहायक  नोडल अधिकारी डॉ जीएल शर्मा ने अब तक की तैयारियों से अवगत करवाया। बैठक में नगर परिषद आयुक्त श्री हेमाराम, कोषाधिकारी टीना रोलानिया, जिला युवा अधिकारी श्री सुमित यादव, उपनिदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग श्री सत्यपाल जांगिड़, आरसीएचओ डॉ संजीव शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री योगेश चन्द्र पारीक सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी सहित योग से जुड़ी संस्थाओं के प्रतिनिधि, मंजू पोखरणा सहित अन्य प्रबुद्ध नागरिक मौजूद रहे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like