भीलवाड़ा। माघमास के पावन पर्व पर भीलवाड़ा शहर में पहली बार आयोजित होने जा रहे 11 कुण्डीय श्री कामधेनु सुरभि महायज्ञ की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई है। छोटी हरणी हनुमान टेकरी स्थित काठिया बाबा आश्रम में बसंत पंचमी 14 फरवरी से इस महायज्ञ का आगाज होगा। इसका समापन 20 फरवरी को होगा। महायज्ञ यज्ञाचार्य आचार्य श्री मुकेश अवस्थी महाराज श्रीधाम वृन्दावन होंगे। महायज्ञ के साथ इस अवधि में प्रतिदिन रात 8 बजे से श्री राधा रासेश्वरी रासलीला मण्डल श्रीवृन्दावनधाम मथुरा द्वारा भक्तिपूर्ण रासलीला का भी आयोजन होगा। महायज्ञ आयोजन की तैयारियों को महन्त बनवारीशरण काठियाबाबा के सान्निध्य में अंतिम रूप दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आयोजन समिति का अध्यक्ष विधायक अशोक कोठारी,संयोजक रवि अग्रवाल, सह संयोजक संजय पाराशर,राजेश चौधरी एवं धर्मराज खण्डेलवाल तथा कोषाध्यक्ष आशीष पोरवाल है। मुख्य अतिथि माण्डल विधायक उदयलाल भडाणा, उद्योगपति एवं समाजसेवी रामपाल सोनी एवं लादूलाल बांगड़ होंगे। आयोजन समिति में संरक्षक गोपालचारण सिंह बनेड़ा, तेजसिंह पुरावत, सहाड़ा विधायक लादूलाल पितलिया, माण्डलगढ़ गोपाल खण्डेलवाल, सभापति राकेश पाठक, त्रिलोकचंद छाबड़ा, प्रकाश छाबड़ा, राघेश्याम चेचाणी, कैलाश कोठारी, सुशील कंदोई, उमराव संचेती, मिठुलाल स्वर्णकार, डॉ. उमाशंकर पारीक, गजानंद बजाज, मनीष भदादा, गुणराज भारद्धाज,शशिकुमार गर्ग, रामगोपाल अंजता है। आयोजन समिति में वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रभात चौधरी, कांतिलाल जैन, अशोक मैलाना, कैलाश काबरा, देवीलाल भदाला, उपाध्यक्ष देवीलाल गुर्जर, रामस्वरूप जाट, निर्मलराय अजमेरा, सत्यनारायण मूंदड़ा, महामंत्री संजय तोषनीवाल, राकेश बाबेल, गिरिश चौटिया, विकास डोलिया, जितेन्द्र पुरावत, मंत्री मुकेश खण्डेलवाल, गोपाललाल जाट, बंशीलाल प्रजापत होंगे। आयोजन समिति सचिव संदीप गुलेच्छा, सुनील सोमानी, दुर्गेश राव, विवेक गोयल, प्रचार प्रसार मंत्री महावीर समदानी, कन्हैयालाल स्वर्णकार, सत्यनारायण गग्गड़, प्रत्यूष गर्ग, भरत सोनी, कार्यालय प्रभारी गोपाल शर्मा, बसंत भट्ट, जगदीश सोनी, गोपाल जोशी, रामगोपाल शर्मा को नियुक्त किया गया है। इस आयोजन को सफल बनाने में छोटी हरणी के ग्रामवासियों का भी पूरा सहयोग आयोजन समिति को प्राप्त हो रहा है।
बसंत पंचमी पर कलश यात्रा के साथ होगा आयोजन का आगाज
महन्त बनवारीशरण काठियाबाबा ने बताया कि महायज्ञ के लिए आश्रम परिसर में विशाल पांडाल तैयार किया गया है। प्रतिदिन सैकड़ो यजमान इस महायज्ञ में आहूति देंगे। श्री कामधेनु सुरभि महायज्ञ आयोजन की शुरूआत 14 फरवरी को सुबह 8.15 बजे कलश यात्रा व मण्डप प्रवेश से होगी। महायज्ञ में अरणी मंथन के तहत 15 फरवरी को अग्नि स्थापना की जाएगी। महायज्ञ की पूर्णाहुति एवं महाआरती 20 फरवरी को होगी। इसी तरह 14 से 20 फरवरी तक प्रतिदिन रात 8 बजे से श्री राधा रासेश्वरी रासलीला मण्डल श्रीवृन्दावनधाम मथुरा द्वारा भक्तिपूर्ण रासलीला का भी आयोजन होगा।