संकल्प पर्यावरण संस्थान एवं श्री रामकथा महोत्सव सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में 12 जनवरी 2023, युवा दिवस और विवेकानंद जयंती के अवसर पर प्रातः 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक रामकथा पाण्डाल में आयोजित विशाल रक्तदान शिविर में लोगो ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया, शिविर में कुल 61 यूनिट रक्तदान हुआ। शिविर महात्मा गाँधी हॉस्पिटल की ब्लड बैंक टीम के सहयोग के माध्यम से सम्पन्न हुआ। रक्तदान शिविर में बड़ी मात्रा में पहली बार रक्तदान देने वाले भी सम्मिलित हुए, रामकथा सेवा समिति के सदस्य गोपाल शर्मा "गोपी दादा" ने 68वी बार, मनोज चांडक "राधे राधे" ने 52 वी बार रक्तदान किया। समिति की ओर से सभी रक्तवीरो को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया। रक्तदान शिविर की अध्यक्षता रक्तवीर विक्रम दाधीच ने की। शिविर में संत श्री प्रकाशानंद जी महाराज का आशीर्वाद भी रक्तवीरो को मिला।