GMCH STORIES

स्नेह मिलन में उमड़ा कलाकारों का सैलाब

( Read 2800 Times)

13 Sep 22
Share |
Print This Page
स्नेह मिलन में उमड़ा कलाकारों का सैलाब

भीलवाड़ा। जिले की संगीतकारों की संस्था श्री संगीत संस्थान का स्नेह मिलन एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन रोडवेज बस स्टैंड के पास स्थित महेश छात्रावास में आयोजित किया गया।
संस्थान के महासचिव सूरज वैष्णव ने बताया कि स्नेह मिलन कार्यक्रम में भीलवाड़ा जिले के साथ ही चित्तौड़गढ़, उदयपुर, राजसमंद, अजमेर आदि जिले के कलाकारों की भी उपस्थिति रही।
मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम के दौरान श्री संगीत संस्थान के नवनिर्वाचित अध्यक्ष जगदीश जागा ने श्री संगीत संस्थान की नव गठित कार्यकारिणी घोषणा की।
जिसमें शांति प्रकाश मोहता, योगेंद्र शर्मा, श्याम लाल गुर्जर,चंद्रशेखर शर्मा, अभय सिंह चुंडावत, भगवती लाल माहेश्वरी, नवल किशोर भारद्वाज, सुरेश चंद्र कचोलिया को संरक्षक कैलाश जीनगर को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, धर्मराज चौधरी दिलीपराव नारायण मेघवंशी उपाध्यक्ष, सूरज वैष्णव को महासचिव, सुनील भड़ंगा, अर्जुन राणा, विक्रम बामणिया, विजय पुरी गोस्वामी को सचिव, दिनेश राव अमरवासी को कोषाध्यक्ष, अमरीश पंवार को संगठन मंत्री, गणेश के गन्धर्व, श्याम लाल राव, भूपेंद्र गन्धर्व, राजेंद्र राव रायला को सह संगठन मंत्री एवं कैलाश चंद्र रुपाहेली को सांस्कृतिक मंत्री, सत्यनारायण लोहार, श्याम लाल वैष्णव, राजू कंडारा, नवरत्न गंधर्व को सह सांस्कृतिक मंत्री, विनोद शर्मा, कमलेश व्यास, शिवराज अशोक गर्ग संजय टेलर को प्रवक्ता राधेश्याम चाष्टा, दिनेश गन्धर्व, युवराज वैष्णव, श्याम लाल भील, संजय पंचोली को प्रचार मंत्री, परसराम झंवर, राज भारती, शंकर लाल गाडरी, बालू लाल भोमिया, भैरू पुरी गोस्वामी, पप्पू माली, पीयूष जैन, अभिषेक बुकण, मुकेश माली, बद्री लाल बलाई, भेरूलाल राव, उमेश पड़ियार, अशोक शर्मा, नरेंद्र गंधर्व, धर्मराज मेजा, केदार प्रजापत, प्रवीण ब्यावट, बाबू खान मंसूरी, सत्यनारायण बोराणा, बद्री लाल गाडरी खायड़ा, प्रदीप राव, दिलीप शर्मा, दिनेश काबरा, दिलीप सलार, दिलीप कोली को कार्यकारिणी सदस्य पद पर मनोनीत किया, साथ ही कैलाश चंद्र लाछुड़ा, पप्पू ठुकराई, पिंटू सरदार, जग्गू राणा, विष्णु वैष्णव को बधाई संदेश प्रकोष्ठ के प्रभारी, राजेंद्र राव, राजा बाबू शाहपुरा, कमलेश राव, शंभू मीणा को सदस्यता अभियान प्रकोष्ठ के प्रभारी, रमेश शर्मा धूंवाला, नारायण सोलंकी, हिमांशु पारीक, रमेश कुमावत को खेल प्रभारी नारायण शर्मा, सुखदेव खांपा, महेंद्र सेन को मीडिया प्रभारी, भेरू लाल वैष्णव, डालचंद तिवारी, मनीष शर्मा, अर्जुन वैष्णव को चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रभारी व डॉ. दीपेश विसनावत, विष्णु सांगावत,शंकर नायक, बंशीलाल नायक को भूमि आवंटन प्रकोष्ठ के प्रभारी पद पर मनोनीत किया गया। 
शांति प्रकाश मोहता ने नवगठित कार्यकारिणी को शपथ दिलवाई।
स्नेहमिलन कार्यक्रम के अवसर पर डॉ.दिपेश विसनावत ने सरस्वती वंदना व धर्मराज मेजा ने केसरिया बालम स्वागत गीत प्रस्तुत किया। 

इनका रहा विशेष सहयोग 
 श्री राम मंडल सेवा संस्थान, संत शिरोमणि मानस मंडल, साकेत मानस मंडल,बी.एस.एल.सुन्दरकांड सेवा समिति,श्री जी ग्रीन ग्रुप,सतत सेवा संस्थान 

 इन मंचाशीन अतिथियों ने बढ़ाई मंच की शोभा 
शांति प्रकाश मोहता, मुकुंद सिंह राठौड़, अभय सिंह चुंडावत, श्याम लाल गुर्जर, पंडित अशोक व्यास, रमेश शर्मा सूठेबा, चंद्रशेखर शर्मा, सुरेश चंद्र कचोलिया, नवल भारद्वाज, भगवती लाल माहेश्वरी, शंकर लाल डांगी, सत्यनारायण माली, लक्ष्मीनारायण रावल, राजेश पारीक, बद्री लाल गाडरी, रणजीत सिंह नाथावत, कन्हैया दास वैष्णव, रामस्वरूप वैष्णव

इन्होंने निभाई मंच संचालन की रस्म
डॉ. मंजू कोठारी, संजय टेलर, विनोद शर्मा, कैलाश जीनगर, राहुल सोनी

इन कलाकारों का हुआ विशेष सम्मान
देवीलाल देवड़ा, राधेश्याम भाट, अंकित गोस्वामी फतेहनगर, गोपाल पांचाल गंगरार


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion
Subscribe to Channel

You May Like