भीलवाड़ा । राजस्व कार्यों को प्राथमिकता देते हुए निर्धारित लक्ष्यों को समयबद्ध तरीके से राजस्व अधिकारी पूरा करें, ताकि लोगों को अपने राजस्व से संबंधित मामलों में त्वरित न्याय मिल सके। जिला कलक्टर श्री आशीष मोदी ने यह बात मंगलवार को जिले के समस्त राजस्व अधिकारियों के साथ आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग सीधे तौर पर आम लोगों से जुड़ा हुआ है, इसलिए राजस्व अधिकारी लोगों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए कार्य करें। बैठक में राजस्व मामलों को समय पर निपटाने के बारे में विभिन्न उपायों पर विचार-विमर्श किया गया। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को भूमि से संबंधित सभी मामलों को समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए।
मृत पशुओं का वैज्ञानिक विधि से हो डिस्पोजल
जिला कलक्टर श्री आशीष मोदी ने बैठक के दौरान पशुपालन विभाग के अधिकारी से जिले में उपखंडवार लंपी रोग की स्थिति और स्टॉक में उपलब्ध टीकों के वितरण की जानकारी ली। श्री मोदी ने लंपी रोग की रोकथाम के लिए पशुओं के टीकाकरण के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने लंपी से मृत पशुओं का वैज्ञानिक विधि से डिस्पोजल करने को कहा, साथ ही उपखंड अधिकारियों को इसके लिए नियमित फील्ड विजिट करने के निर्देश दिए।
बैठक में चारागाह एवं बंजर भूमि निर्धारित समयावधि में अतिक्रमण मुक्त करने, चारागाह एवं बंजर भूमि में बाडाबन्दी एवं जल/भूमि संरक्षण कार्यों का चिन्हीकरण कर उनके सम्पादन और विकास के लिए जिले में विभिन्न विभागों के अधिकारियों से समन्वय कर विभिन्न योजनाओं से अभिसरण करने, मनरेगा के सामुदायिक कार्यों यथा नाडी/तालाब जीर्णोद्धार संबंधी मुद्दों पर दिशा निर्देश दिए गए।
नरेगा श्रमिकों का समय पर हो भुगतान
श्री मोदी ने नरेगा श्रमिकों के भुगतान के संबंध में कोटड़ी, करेड़ा, रायपुर ब्लॉक में कम प्रगति होने पर संबंधित विकास अधिकारियो से नाराजगी व्यक्त की और बकाया भुगतान जल्द से जल्द पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने आसींद, हुरडा, शाहपुरा, सहाड़ा और जहाजपुर में शत-प्रतिशत भुगतान पर प्रशंसा जाहिर की। साथ ही नरेगा कार्यों के नियमित निरीक्षण के निर्देश भी दिए। बैठक में जिला परिषद सीईओ डॉ शिल्पा सिंह ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास कार्य पूर्ण कर जिओ टैगिंग करवाने के निर्देश दिए।
बैठक में राजस्व न्यायालय में लम्बित प्रकरणों, नामान्तकरण, सीमा ज्ञान, पत्थरगढ़ी के लम्बित प्रकरणों पर समीक्षा, रास्ते के प्रकरण, नवीन राजस्व ग्रामों, मासिक मानचित्र में निस्तारित एवं लम्बित रहे प्रकरणों तथा गैर खातेदारी से खातेदारी के समस्त लम्बित प्रकरणों, ऑनलाईन भूमि सम्परिवर्तन के लम्बित प्रकरणों के सम्बन्ध में, राजस्व वसूली के प्रकरणों पर समीक्षा तथा मतदाता सूची को आधार कार्ड से लिंक करने की प्रगति जांची गई।
इस दौरान एडीएम प्रशासन श्री राजेश गोयल द्वारा लाइंस पोर्टल, त्रिस्तरीय जनसुनवाई की प्रगति पर चर्चा, सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणों को सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज करने तथा सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों के निस्तारण, मानसून एवं आपदा राहत, श्रम विभाग में लम्बित आवेदनों का भौतिक सत्यापन और पी.एम. किसान सम्मान निधि योजना प्रगति की समीक्षा की गई।
बैठक के दौरान एडीएम सिटी श्री उत्तम सिंह शेखावत, विभिन्न उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार तथा ब्लॉक विकास अधिकारी मौजूद रहे।