GMCH STORIES

जरूरतमंद बालक- बालिकाओं व अन्य को स्वेटर व मास्क का वितरण

( Read 5997 Times)

24 Jan 22
Share |
Print This Page
जरूरतमंद बालक- बालिकाओं व अन्य को स्वेटर व मास्क का वितरण

भीलवाड़ा,  उपनगर पुर के राजकीय सीनियर माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को जवाहर फाउंडेशन एवं  जिला कांग्रेस सेवा दल की ओर से जरूरतमंद बालक बालिकाओं को सर्दी से बचाव के लिए स्वेटर व कोरोना महामारी से बचाव के लिए मास्क का वितरण किया गया। कार्यक्रम के अंत मे स्कूल परिसर में पौधरोपण भी किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष  एवं भीलवाड़ा से विधानसभा चुनाव प्रत्याशी अनिल डांगी थे।  कार्यक्रम की अध्यक्षता  जवाहर फाउंडेशन प्रभारी एलएनजे ग्रुप के ओएसडी रजनीश वर्मा ने की। विशिष्ट अतिथि सुवाणा के पूर्व प्रधान भँवर लाल गर्ग व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रोशहलाल महात्मा थे।  

कार्यक्रम आयोजक  पार्षद एवं सेवादल भीलवाड़ा जिलाध्यक्ष योगेश सोनी ने बताया कि भीषण सर्दी को देखते हुए विद्यालय के बालक बालिकाओं को जवाहर फाउंडेशन व सेवादल के द्वारा स्वेटर बांटे गए।  मुख्य अतिथि कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल डांगी ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि असहाय ओर कमजोर की सेवा में ही सच्चा सुख है। बच्चों को स्वेटर वितरीत करने से उन्हें सर्दी से बचाव में सहायता मिलेगी तो मास्क उन्हें कोरोना महामारी से बचने में सहायता देंगा। उन्होंने कहा कि बच्चे हो या बड़े कोरोना से बचाव के लिए भीड़ में ओर सार्वजनिक स्थानों व बाजार में जाने पर मास्क सभी को लगाना चाहिए और सोशल डिस्टेंस भी रखनी चाहिए। श्री डांगी ने कहा कि सभी को इस महामारी से सेहत की सुरक्षा के लिए राज्य सरकार द्वारा जारी की जा रही गाइडलाइंस की पालना करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सेवादल ओर जवाहर फाउंडेशन दोनों ही संगठन सच्चे मन से असहाय की सेवा में लगे है जो दूसरों के लिए भी अनुकरणीय है। 

 

 इस कार्यक्रम में पार्षद सुशीला बेरवा, डीएमएफटी सदस्य मोहम्मद हारून रंगरेज, यासीन मोहम्मद मुरलीधर व्यास श्याम लाल भारद्वाज उमेद सिघंवी रमजान सोरगर दयाराम माली मिट्ठू लाल माली सोहन लाल रेगर ईश्वर चौबे रमेश विश्नोई भंवर जाट रफीक पठान दीपक भारद्वाज जिला प्रवक्ता कुंदन शर्मा जिला संगठन मंत्री पप्पू जिला कोषाध्यक्ष निशांत दूत जिला प्रवक्ता नंद दास वैष्णव जिला सचिव असलम सोंरगर पुलकित टेलर श्याम लाल पाराशर बालू बिश्नोई पीरु जी मंसूरी अनवर सोरगर अशोक पाराशर आदिकार्यकर्ता मौजूद थे। कार्यक्रम में कार्यक्रम को पूर्ण रूप से संचालित करने में इनका बहुत बड़ा योगदान रहा 

एचएम  अंतिमा व्यास

गर्ल्स कॉलेज एचएम कल्पना भटनागर,राकेश पंचोली

रोहित शर्मा ,अशोक वर्मा, मनीष टाक ,दुर्गालाल जोशी,वंदना बिरला,माधुरी खंडेलवाल, सरोज जोशी,रीना राणावत,मंजू शर्मा ,बीना शर्मा रेखा जाट आदि भी मौजूद थे। अनिल डांगी व रजनीश वर्मा ने स्कूल प्रशासन को भरोसा दिलाया विश्वा दिया कि जो आपकी मांगे हैं वह तत्काल पूर्ण करने में सहयोग किया जाएगा


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like