शिक्षकों ने जताया रोष
( Read 30429 Times)
23 Feb 15
Print This Page
बयाना | राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम की बैठक रविवार को यहां सिटी स्कूल परिसर में शाखाध्यक्ष बदन सिंह मीणा की अध्यक्षता में हुई। तहसील मंत्री त्रिलोक चंद्र उपाध्याय ने बताया कि पर्याप्त बजट के बावजूद वेतन के देरी से मिलने पर शिक्षकों ने रोष जताया।
शिक्षकों ने बताया कि जनवरी माह का भी वेतन अभी तक नहीं मिल पाया है। इसी प्रकार कुक कम हेल्परों का मानदेय दिलाने तथा 2012 में चयनित शिक्षकों के स्थायीकरण करने की मांग की गई।
शिक्षकों ने कहा वेतन नहीं मिलने से उनके सामने आर्थिक संकट पैदा हो गया है। बैठक में जिला उपाध्यक्ष विशंभर मीणा, तहसील उपाध्यक्ष भास्कर शर्मा, मुकेश मीणा, अशोक शर्मा, धर्मसिंह धाकड़, बबीता जैन, कविता शर्मा, मुकट शर्मा, अमरलाल मीणा सुरेन्द्र, सुरेश, छैलबिहारी, भगवानसिंह आदि मौजूद थे।
This Article/News is also avaliable in following categories :