GMCH STORIES

होली दहन आज, धुलंडी कल

( Read 42382 Times)

05 Mar 15
Share |
Print This Page
भरतपुर| होलीपर अब सरकारी कार्यालय चार दिन बंद रहेंगे। गुरुवार शुक्रवार को होली अवकाश होगा, जबकि शनिवार रविवार को छुट्टी रहती ही है। ऐसे में अब सोमवार से सरकारी कार्यालयों में कामकाज शुरू होगा। वहीं प्रशासनिक सुधार विभाग ने अफसरों कर्मचारियों के मुख्यालय छोड़ने पर पाबंदी लगा दी है, क्योंकि विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है। ऐसे में सवालों के जवाब, ध्यानाकर्षण प्रस्ताव समय पर भिजवाने के लिए सब मुख्यालय पर रहेंगे। विधानसभा सत्र के दौरान जनप्रतिनिधियों की भागीदारी वाली बैठकें अब आयोजित नहीं होंगी।
कल दोपहर में भी आएगा पानी
धुलंडीपर 6 मार्च को सुबह रुटीन सप्लाई के साथ दोपहर मेंे भी पानी की सप्लाई मिलेगी। एसई आरसी गुप्ता ने बताया कि धुलंडी पर दोपहर 12.30 से 1.30 बजे तक पेयजल आपूर्ति की जाएगी। भरतपुर शहर सहित जिले की सभी शहरी जलयोजना कुम्हेर, बयाना, वैर, भुसावर, नदबई, डीग, कामां, और नगर में इसी निर्धारित समय पर जलापूर्ति की जाएगी। उन्होंने बताया इसके साथ ही सुबह की पेयजल सप्लाई भी अन्य दिनों की तरह ही यथावत रखी जाएगी। होली पर फॉल्ट को छोड़कर अनावश्यक रूप से शहर में बिजली की कटौती नहीं की जाएगी।
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like