GMCH STORIES

मंदिर में मेले की सभी व्यवस्थाओं को सुचारू बनाने को लेकर विभिन्न अधिकारियों से मिले पदाधिकारी

( Read 11865 Times)

14 Aug 24
Share |
Print This Page

 मंदिर में मेले की सभी व्यवस्थाओं को सुचारू बनाने को लेकर विभिन्न अधिकारियों से मिले पदाधिकारी

बाड़मेर। जन जन के आस्था के प्रतिक लोक देवता बाबा रामदेव जी की जन्म स्थली शिव तहसील के रामदेरिया काशमीर में सितंबर माह में भरे जाने वाले मेले की तैयारियों को लेकर बाबा श्री रामदेवजी अवतार धाम मंदिर विकास समिति रामदेरिया के पदाधिकारी बुधवार को प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात कर मेले में सुरक्षा, पेयजल, परिवहन, सड़क मरम्मत, बिजली व्यवस्थाओं आदि को लेकर चर्चा की। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि मेले में व्यवस्थाओं को सुचारू रूप देने के लिए प्रशासनिक स्तर पर हर संभव सहयोग देंगे।

बाबा श्री रामदेवजी अवतार धाम मंदिर विकास समिति रामदेरिया के सह सचिव ओमप्रकाश चंडक, मुकेश सोनी, उम्मेदाराम चैधरी, किशन गौड़ मंगलवार को मेले में सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक नरेन्द्रसिंह मीणा से मुलाकात कर भीयाड़ में पुलिस चैकी खोलने व रामदेरिया मंदिर परिसर में अस्थाई पुलिस चैकी खोलने की मांग की ताकि मेले के दौरान सुरक्षा व शांति व्यवस्था बनी रह सकें। मीणा ने आश्वस्त किया कि मेले में पुलिस प्रशासन की ओर से पूर्ण सहयोग दिया जाएगा ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी ना हो। इसके बाद पदाधिकारियों ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता जैन से मुलाकात कर मेले में पेयजल की व्यवस्थाएं सुचारू करने की मांग की। इस पर अधीक्षण अभियंता जैन ने आश्वस्त किया कि पीएचईडी की ओर से पेयजल सप्लाई पर्याप्त रखी जाएगी ताकि श्रद्धालुओं केा पेयजल किल्लत का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसके बाद पदाधिकारियों ने डिस्काम के अधीक्षण अभियंता के.सी.मीणा से मुलाकात कर मेले में बिजली व्यवस्था सुचारू रखने की मांग की, इस पर आश्वस्त किया गया कि मेले में बिजली व्यवस्था बनाए रखी जाएगी। इसके बाद पदाधिकारी सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता सुराराम चैधरी से मुलाकात कर बाटाडू से झाक, काशमेर रामदेरिया रोड की रिपेयरिंग की मांग की। इस पर अधीक्षण अभियंता चैधरी ने आश्वस्त किया कि सड़क की मरम्मत जल्द करवाई जावेगी। पदाधिकारी इसके बाद रोडवेज के डिपो मैनेजर से मुलाकात कर श्रद्धालुओं के लिए मेले में आने-जाने के लिए रोडवेज की बसे लगाने की मांग की। इस पर डिपो मैनेजर ने आश्वस्त किया कि मेलार्थियों की संख्या को देखते हुए इस रूट पर रोडवेज की बसें लगाई जाएगी। सह सचिव चंडक ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामदेरिया काशमेर में भव्य मेला भादवा शुद बीज 05 सितंबर 2024 को आयोजित होने जा रहा है। इस दिन झंडारोहण सुबह 9 बजे से, प्रातः 10 बजे आरती व प्रसादी वितरण, भव्य जागरण सुबह 11 से रात्रि 7 बजे तक होगी। मेले को देखने राजस्थान व देश विदेश से हजारों श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। लगभग 1 से 1.50 लाख श्रद्धालु भाग लेंगे। वर्तमान में अभी से ही प्रति दिन 5 से 10 हजार पद यात्री व वाहनों से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या रहती है


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like