बाड़मेर | सेवानिवृत्त पुलिस महानिदेशक व भाजपा नेता डॉ. सांगाराम जागिड़ ने रविवार को विभिन्न स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में सहभागिता कर लोगों से रूबरू हुए। डॉ. जागिड़ सर्वप्रथम धोरीमन्ना पँहुचे, जहां आलम जी मंदिर में पूजा-अर्चना कर क्षेत्रवासियों के लिए सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। तत्पश्चात धोरीमन्ना में ही श्री शांतिनाथ जी भगवान मंदिर की अंजनशलाका प्राण- प्रतिष्ठा में सम्मिलित हुए। इस भव्य कार्यक्रम में शामिल होकर श्री शांतिनाथ जी मंदिर में दर्शन लाभ प्राप्त किया तथा आचार्य जिनमनोज्ञसूरीश्वर जी से आशीर्वाद लिया। बाड़मेर जिला मुख्यालय पर भगवान महावीर टाउन हॉल में अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्त्वाधान में आयोजित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के पुरस्कार वितरण समारोह में हिस्सा लिया तथा प्रतिभावान छात्र- छात्राओं को पुरस्कृत किया। उसके पश्चात बाखासर में आपणों रण, आपणों थार कार्यक्रम में उपस्थित होकर क्षेत्रवासियों से मुलाकात कर उनसे संवाद किया।